Facebook

Govt Jobs : Opening

देर से स्कूल पहुंचने वाले शिक्षकों का सीईओ और बीईओ ने नोटिस जारी कर वेतन काटा

शिक्षा गुणवत्ता सुधारने व स्कूली पढ़ाई में कसावट लाने के उदेश्य से जनपद सीईओ अखिलेश साहू ने गुरुवार को क्षेत्र के स्कूलों का औचक निरीक्षण किया। मुंगेली कलेक्टर किरण कौशल द्वारा शिक्षा व्यवस्था में सुधार लाने के निर्देश के तहत लगातार औचक निरीक्षण किया जा रहा है।
गुरुवार को सुबह 9 बजे सीईओ ब्लॉक मुख्यालय से 15 से 17 किलोमीटर दूर ग्राम भटगांव पहुंचे। यहां तीन शिक्षक देर से स्कूल पहुंचे। वहीं तीन शिक्षक अनुपस्थित मिले। अनुपस्थित शिक्षकों का एक दिन वेतन काटा और कारण बताओ नोटिस जारी किया गया। सोनपुरी प्राथमिक शाला में सिर्फ एक ही शिक्षक समय पर पहुंचे, वहीं दो शिक्षक अनुपस्थित मिले। देर से पहुंचे शिक्षक का भी एक दिन का वेतन काटा गया। हथनिकला मे भी शिक्षक अनुपस्थित मिले। अनुपस्थित शिक्षकों की स्थिति देख सीईओ ने बीईओ से कहा कि जबतक सीएल की स्वीकृति सीईओ व बीईओ द्वारा नहीं दी जाती, तब तक पाठकान में सीएल के लिए आवेदित लिखे जाने का निर्देश दिया।

शिक्षा पर साप्ताहिक समीक्षा की पहली बैठक कल चार बजे से

शिक्षा व्यवस्था व पढ़ाई में अच्छा परिणाम लाने सीईओ ने शिक्षा विभाग के अधिकारियों की शनिवार व शुक्रवार को समस्त संकुल समन्वयकों, एबीईओ व बीईओ की साप्ताहिक समीक्षा बैठक ली जाएगी। बैठक 16 जुलाई को जनपद सभा कक्ष में दोपहर 4 बजे होगी। इसमें शिक्षकों के समय पर आने, विभागीय अधिकारियों के निरीक्षण प्रतिवेदन, शिक्षकों द्वारा प्रस्तुत छुट्‌टी के आवेदन पर चर्चा व निर्णय लिए जाएंगे। देर से स्कूल पहुंचने पर शिक्षकों को अनुपस्थित माना जाएगा। शिक्षक पाठकान में अपनी उपस्थिति दर्ज कराता है, तो संबधित शिक्षक एचएम व सीएसी जवाबदार होंगे। निरीक्षण के दौरान ब्लॉक शिक्षा अधिकारी अमर सिंह घृतलहरे व दिनेश सिंगरोल थे।
Sponsored link : सरकारी नौकरी - Army /Bank /CPSU /Defence /Faculty /Non-teaching /Police /PSC /Special recruitment drive /SSC /Stenographer /Teaching Jobs /Trainee / UPSC

Recent in Fashion

Random Posts

'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();