Facebook

Govt Jobs : Opening

शिक्षक पंचायत में पद अधिक, उम्मीदवार कम

बिलासपुर(निप्र)। जिले में शिक्षक पंचायत के रिक्त पद पदोन्नति से भरे जाएंगे। इसके लिए जिला पंचायत ने कवायद शुरू कर दी है। इसी कड़ी में शिक्षा विभाग से जिला पंचायत को 129 पद मिले हैं,लेकिन इसमें 110 उम्मीदवार ही पात्र मिले हैं। इसे काउंसिलिंग के जरिए भरा जाएगा। इस तरह शिक्षक पंचायत के 19 पद रिक्त रह जाएंगे।

जिला पंचायत में इन दिनों शिक्षाकर्मियों की ट्रांसफर, भर्ती और पदोन्नति की प्रकिया चल रही है। इसी कड़ी में शिक्षक पंचायत (शिक्षाकर्मी वर्ग दो) के पदों पर भी पदोन्नति होनी है। इसके लिए पिछले दिनों पात्र सहायक शिक्षक पंचायत की सूची बनाई गई। उन्हें वर्ग तीन से दो में प्रमोट करना है। जिले में ऐसे शिक्षाकर्मियों की संख्या 110 हैं। इन पदों पर पदोन्नति के लिए पिछले दिनों जिला पंचायत ने शिक्षा विभाग को पत्र लिखकर रिक्त पदों की जानकारी मांग थी। वहां से 129 पदों की जानकारी मिली है। हालांकि पात्र उम्मीदवारों की संख्या 110 ही है। ऐसे में 19 पद रिक्त रह जाएंगे। जिला पंचायत प्रशासन का कहना है कि रिक्त पदों पर पदोन्नति के लिए जल्द ही काउंसिलिंग की जाएगी। हालांकि इसके लिए अभी तारीख तय नहीं की गई है। बताया जा रहा है कि सोमवार को इस पर अंतिम निर्णय हो सकता है।
वीडियोग्राफी कराने की चर्चा
शिक्षाकर्मियों की पोस्टिंग में जमकर लेनदेन होने की शिकायत सामने आई है। यही वजह है कि अब जिला पंचायत प्रशासन पूरी प्रक्रिया को पारदर्शी बनाने के लिए वीडियोग्राफी कराने का निर्णय लिया है। वर्ग तीन से दो की पदोन्नति की प्रक्रिया की वीडियोग्राफी कराने की चर्चा है। इसके अलावा पोस्टिंग की जानकारी प्रोजेक्टर के माध्यम से भी देने का निर्णय लिया गया है। हालांकि यह कितना कारगार होगा यह तो आने वाला समय ही बताएगा।
सीईओ करेंगे डीईओ से चर्चा
व्याख्याता पंचायत के रिक्त पदों की जानकारी अब तक शिक्षा विभाग से नहीं मिली है। ऐसे में पोस्टिंग की प्रक्रिया पूरी तरह से रुकी हुई है जबकि शासन ने 30 जून तक पदस्थापना करने का आदेश जारी किया था। अब जिला पंचायत सीईओ जेपी मौर्य जिला शिक्षा अधिकारी हेमंत उपाध्याय से बैठक कर रिक्त पदों की जानकारी के संबंध में चर्चा करेंगे।
विवाद की स्थिति
ट्रांसफर की प्रक्रिया को पूरी करने के लिए जिला पंचायत की ओर से शिक्षा विभाग से रिक्त पदों की जानकारी मांगी गई थी। इस पर उन्हें 306 पदों की जानकारी दी गई। इसके आधार पर ट्रांसफर में आए 99 व्याख्याता पंचायत की पोस्टिंग कर दी गई। इस बीच अपर मुख्य सचिव एमके राउत ने प्रदेशभर की जिला पंचायत को पत्र लिखकर रिक्त पदों के आधार पर सीधी भर्ती करने का आदेश जारी कर दिया। जिले में 99 व्याख्याता पंचायत के पद रिक्त थे। इसमें 47 पद को प्रमोशन के लिए आरक्षित रखने के बाद शेष 52 पदों पर सीधी भर्ती की गई है। लिहाजा पद बढ़ने के बाद जिला पंचायत की ओर से फिर से पत्र लिखकर डीईओ से रिक्त पद की जानकारी मांगी गई है। इस संबंध में शिक्षा विभाग को कई बार पत्र लिखा जा चुका है लेकिन अब तक जानकारी नहीं मिली है।
प्रक्रिया पूरी तरह से पारदर्शी रहेगी। इसके लिए जिला पंचायत की ओर से सावधानियां बरती जा रही है। किसी के साथ अन्याय नहीं होगा।
जेपी मौर्य
सीईओ जिला पंचायत
Sponsored link : सरकारी नौकरी - Army /Bank /CPSU /Defence /Faculty /Non-teaching /Police /PSC /Special recruitment drive /SSC /Stenographer /Teaching Jobs /Trainee / UPSC

Recent in Fashion

Random Posts

'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();