Facebook

Govt Jobs : Opening

सरकार ने शिक्षकों से की वादा खिलाफी : संघ

मिहिजाम, जामताड़ा : रविवार को आदर्श मध्य विद्यालय गोराईनाला में मिहिजाम अंचल के पारा शिक्षकों की बैठक हुई। जिसकी अध्यक्षता विजय यादव ने की। बैठक में सरकार द्वारा 25 फीसद मानदेय एवं 10 फीसद वार्षिक वृद्धि का लिखित समझौता को वादा खिलाफी बताया।
इसके अलावा पारा शिक्षकों को अनुभव तथा छत्तीसगढ़ के आधार पर सीधी नियुक्ति करने की मांग पर चर्चा हुई। साथ ही जबतक पारा शिक्षकों का समायोजन नही किया जाता है तब तक टेट परीक्षा एवं शिक्षक नियुक्ति नहीं होने देने के बाबत रणनीति बनी। इसके अलावा रांची में 20 मई को शिक्षा कार्यालय का घेराव करने के लिए अधिक से अधिक पारा शिक्षकों को शामिल होन की अपील की। बैठक में संजीव कुमार ¨सह, उत्तम कुमार मंडल, संजीत कुमार मजूमदार, सनाउल अंसार, अफसर अली, दिनेश सोरेन, संजय सोरेन, बरुन मुर्मू आदि दर्जनों पारा शिक्षक मौजूद थे।
कुंडहित : स्थानीय डाकबंगला मैदान में पारा शिक्षकों की बैठक हुई। बैठक की अध्यक्षता प्रखंड अध्यक्ष दामोदर घोष ने की। बैठक मे मुख्य अतिथि माधव चंद्र महतो ने बैठक को संबोधित करते हुए कहा बीते साल घेरा डालो डेरा डालो आंदोलन के समय सरकार ने पारा शिक्षकों के साथ अप्रैल 2015 से 25 प्रतिशत मानदेय बढ़ोत्तरी और 10 प्रतिशत वार्षिक बढोत्तरी एवं अन्य शर्त को ले लिखित समझौता किया था। लेकिन इसके बाद भी सरकार ने इस पर अमल नहीं किया। 20 मई को जैक कार्यालय घेराव को ले अधिकाधिक पारा शिक्षकों से शामिल होने की अपील की। मौके पर प्रखंड सचिव तापस राय ने कहा सरकार सभी छूटे हुए बच्चों को विद्यालय से जोड़ने के लिए एक किलोमीटर की दूरी पर विद्यालय खोली और अब ऐसे विद्यालय को मर्ज करने का निर्देश दे रही है। कहा कि यदि ऐसा हुआ कि तो पारा शिक्षक संघ सहित अभिभावक आंदोलन शुरू करेंगे। साथ ही सभी पारा शिक्षको को प्रशिक्षण की व्यवस्था, समय पर पारा शिक्षको को मानदेय एवं अन्य मांगें पूरा नहीं किया गया तो पारा शिक्षक द्वारा आंदोलन किया जाएगा। इस मौके पर इमामुल खान, झंटुलाल माजि, मूलय माजि, माधव दास आदि वक्ताओ ने भी बैठक को संबोधित करते हुए पारा शिक्षको को संगठन की मजबूती पर जोर देने को कहा। बैठक में वासुदेव मंडल, दुलाली हेम्ब्रम, परेश मुर्मू, सुभाष घोष, संतोष मंडल, अरूप घोष, राजू मंडल, अलिमा मरांडी, सुनीति मुर्मू, अक्षय भद्र आदि सैकडों पारा शिक्षक उपस्थित थे।
Sponsored link :
सरकारी नौकरी - Army /Bank /CPSU /Defence /Faculty /Non-teaching /Police /PSC /Special recruitment drive /SSC /Stenographer /Teaching Jobs /Trainee / UPSC

Recent in Fashion

Random Posts

'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();