शासन से पदोन्नति हेतु राजपत्र प्रकाशन होने के पश्चात पदोन्नति प्रक्रिया शीघ्र गति पकड़ेगी वर्षो से एक ही पद पर कार्य कर रहे प्रदेश के सहायक शिक्षको को इसका लाभ मिलेगा वही राजपत्र प्रकाशन के पूर्व जिलो में वरिष्ठता सूची प्रकाशित हो गयी थी अब सी आर मंगवाई जाएगी संभवत फरवरी तक पदोन्नति की प्रक्रिया पूर्ण हो सकेगी
टीचर्स असोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष संजय शर्मा ने पदोन्नति के लिए एक समय सीमा तय कर शीघ्र पदोन्नति कार्य पूर्ण कराने की माँग की है
प्रधान
पाठक के जिलावार रिक्त पदों की संख्या इस प्रकार है – रायपुर 296 ,
गरियाबंद 754 , बलौदाबाजार 645 , महासमुंद 1029 , धमतरी 637 , दुर्ग 307 ,
कबीरधाम 850 , बेमेतरा 617 , बालोद 527 , राजनांदगांव 1343 , कोरबा 1114 ,
बिलासपुर 762 , गौरेला पेंड्रा मरवाही 433 , मुंगेली 557 , जांजगीर चाम्पा
547 , रायगढ़ 1056 , सक्ति 616 , कोरिया 805 , जशपुर 628 , सूरजपुर 1007 ,
सरगुजा 532 , बलरामपुर – रामानुजगंज 1122 , उत्तर बस्तर , कांकेर – 914 ,
दक्षिण बस्तर दंतेवाड़ा 526 , सुकमा 487 , जगदलपुर 1219 , नारायणपुर 359 ,
कोंडागांव 1143 , बीजापुर 701 इस तरह से पुरे प्रदेश में प्राथमिक प्रधान
पाठक के 21533 पद रिक्त है।