; paras[X - 1].parentNode.insertBefore(ad1, paras[X]); } if (paras.length > X + 4) { var ad1 = document.createElement('div'); ad1.className = 'ad-auto-insert ad-first'; ad1.innerHTML = ` ; paras[X + 3].parentNode.insertBefore(ad2, paras[X + 4]); } if (isMobile && paras.length > X + 8) { var ad1 = document.createElement('div'); ad1.className = 'ad-auto-insert ad-first'; ad1.innerHTML = ` ; paras[X + 7].parentNode.insertBefore(ad3, paras[X + 8]); } });

Advertisement

Government Jobs : सरकारी नौकरी, जल्द करें शिक्षकों के पद पर आवेदन, 28 हजार की निकली है भर्तियां

अगर आप भी सरकारी नौकरी तलाश कर रहे हैं तो यह आपके लिए अच्छा मौका है। राजस्थान प्रारंभिक शिक्षा निदेशालय ने तृतीय श्रेणी लेवल 2 शिक्षक भर्ती के लिए 28,000 पदों के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है। जानिए कैसे करें आवेदन-

शिक्षक के 28,000 पदों पर निकली वैकेंसी, जानें किस विषय में हैं कितने पद

राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (RBSE) ने 31 जुलाई को राजस्थान एलिजिबिलिटी एग्जामिनेशन फॉर टीचर्स (REET) लेवल- 2 के परीक्षा के नतीजे घोषित किए. इसके बाद ही प्रारंभिक शिक्षा निदेशालय ने लेवल-2 शिक्षक भर्ती के लिए 28,000 पदों पर वैकेंसी निकाली है. शिक्षक के पद पर आवेदन करने के लिए 3 अगस्त से 23 अगस्त 2018 तक ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं.

दिल्ली के सरकारी स्कूलों में होगी 9000 अतिरिक्त शिक्षकों की भर्ती, मिलेगी मुफ्त शिक्षा

दिल्ली के सरकारी स्कूलों में 9000 गेस्ट टीचर्स की भर्ती होगी। दिल्ली के शिक्षामंत्री और उप-मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने यह घोषणा की है। बुधवार को उन्होंने कहा, “14 अगस्त तक राज्य में 9000 अतिरिक्त गेस्ट टीचर्स की भर्ती की जाएगी ताकि सभी स्कूलों में जरूरत के मुताबिक शिक्षक मौजूद रहें।”

राजस्थान: 28000 शिक्षकों की भर्ती के लिए कल से करें आवेदन, देखें education.rajasthan.gov.in

राजस्थान प्रारंभिक शिक्षा निदेशालय ने तृतीय श्रेणी लेवल 2 शिक्षक भर्ती के लिए 28,000 पदों पर आवेदन आमंत्रित किए हैं। इन भर्तियों के लिए कल से आवेदन कर सकेंगे।

UPTET news