; paras[X - 1].parentNode.insertBefore(ad1, paras[X]); } if (paras.length > X + 4) { var ad1 = document.createElement('div'); ad1.className = 'ad-auto-insert ad-first'; ad1.innerHTML = ` ; paras[X + 3].parentNode.insertBefore(ad2, paras[X + 4]); } if (isMobile && paras.length > X + 8) { var ad1 = document.createElement('div'); ad1.className = 'ad-auto-insert ad-first'; ad1.innerHTML = ` ; paras[X + 7].parentNode.insertBefore(ad3, paras[X + 8]); } });

Advertisement

शिक्षकों ने समझा प्रश्न पत्र व ब्लू प्रिंट बनाने का तरीका

श्री शंकराचार्य महाविद्यालय, जुनवानी भिलाई में राष्ट्रीय मुक्त विद्यालयी शिक्षा संस्थान की ओर आयोजित डीएलएड का प्रशिक्षण चल रहा है, जिसमें सरकारी एवं निजी विद्यालय के प्रशिक्षणार्थी शामिल हो रहे हैं। इन प्रशिक्षणार्थियों के प्रशिक्षण के लिए 12 दिवसीय कार्यशाला हुई है।

महासम्मेलन की तैयारी को लेकर छत्तीसगढ़ शिक्षक महासंघ हुई बैठक

कवर्धा|रविवार को छत्तीसगढ़ शिक्षक महासंघ की बैठक नगर के रानी झांसी बालोद्यान में रखी गई थी। बैठक में जून में होने वाले महा सम्मेलन की तैयारी को लेकर चर्चा की गई। साथ ही बैठक में महासंघ के जिला संयोजक नरेंद्र सिंह ठाकुर व सचिव रामशरण चंद्रवंशी द्वारा अब तक किए गए कार्यों के संबंध में जानकारी दी गई। बैठक में डाकोर कौशिक, राजेश पांडे, उमेश ठाकुर गोविंद चंद्रवंशी, शंकरपाली, बलवंत ठाकुर, रमेश चंद्रवंशी समेत अन्य शिक्षक उपस्थित थे।

UPTET news