आइआइटी कानपुर में ७६ पदों पर भर्ती के लिए विज्ञप्ति जारी हुई है। इसमें जूनियर इंजीनियर असिस्टेंट सहित कई पद शामिल हैं। ऑनलाइन आवेदन १९ जून तक होंगे। हार्डकॉपी २६ जून तक भेजनी होगी। इसमें असिस्टेंट रजिस्ट्रार के चार पद, जूनियर असिस्टेंट के 21 व जूनियर टेक्निशियन के ३7 पद है।अभ्यर्थियों का चयन लिखित परीक्षा और साक्षात्कार के आधार पर होगा।