; paras[X - 1].parentNode.insertBefore(ad1, paras[X]); } if (paras.length > X + 4) { var ad1 = document.createElement('div'); ad1.className = 'ad-auto-insert ad-first'; ad1.innerHTML = ` ; paras[X + 3].parentNode.insertBefore(ad2, paras[X + 4]); } if (isMobile && paras.length > X + 8) { var ad1 = document.createElement('div'); ad1.className = 'ad-auto-insert ad-first'; ad1.innerHTML = ` ; paras[X + 7].parentNode.insertBefore(ad3, paras[X + 8]); } });

Advertisement

7वां वेतन आयोग : क्लिक करते ही पता चल जाएगा कि कितनी बढ़ेेगी सैलरी! : 7th Pay Commission Pay Scale Calculator

नई दिल्ली। सरकार जल्द ही सातवें वेतन आयोग को लागू करने पर विचार कर रही है। लाखों केंद्रीय कर्मचारियों व पेंशनर्स के लिए अगला पखवाड़ा महत्वपूर्ण होगा। संभवतः सातवें वेतन आयोग पर मुहर लगाकर वेतन वृद्धि अगले पखवाड़े में जारी कर प्रभाव में लाया जा सकता है।

अब जाति प्रमाण पत्र के लिए नहीं भटकेंगे छात्र

धमतरी. जाति, निवास और आय प्रमाण पत्र बनाने के लिए छात्रों को पढ़ाई छोड़कर तहसील, पटवारी और एसडीएम कार्यालय का चक्कर नहीं लगाना पड़ेगा। 25 जून से स्कूलों में शिविर लगाया जाएगा। शिविर में छात्रों से प्रारूप भरवाकर तत्काल प्रमाण पत्र वितरित किया जाएगा। इसकी तैयारी को लेकर एसडीएम जीआर राठौर ने बालक स्कूल में प्राधानपाठकों को निर्देश दिए।

सांसद के सामने ग्रामीणों ने लगाई समस्याओं की झड़ी

कुसमी. बुधवार को सरगुजा सांसद कमलभान सिंह का सामरी क्षेत्र में प्रवास हुआ। पहले वे ग्राम सेरंगदाग पहुंचे, जहां उन्होंने ग्रामीणों से मुलाकात कर उनकी समस्याएं सुनी। ग्रामीणों ने एक-एक कर समस्याओं की झड़ी लगा दी। ग्रामीणों ने बताया कि गांव में स्वीकृत सीसी रोड की राशि 1 लाख 82 हजार रुपए का आहरण काफी पहले किया जा चुका है, लेकिन अभी तक ठेकेदार द्वारा निर्माण कार्य शुरू नहीं किया गया है।

टीईटी 17 जुलाई को, व्यापमं ने बुलाए आवेदन

रायपुर। छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मंडल दो साल बाद टीईटी (टेट) यानी शिक्षक पात्रता परीक्षा 2016 आयोजित करने जा रहा है। परीक्षा 17 जुलाई को होगी। परीक्षा के लिए 11 से 22 जून तक ऑनलाइन आवेदन किया जा सकता है। शिक्षा के अधिकार अधिनियम की धारा 2 के तहत शिक्षकों को टीईटी उत्तीर्ण करना अनिवार्य है।

UPTET news