जगदलपुर (ब्यूरो)। पिछले दो सालों से लगातार वेतन के लिए अनियमित वेतन भुगतान की समस्या से दो चार हो रहे शिक्षक पंचायत संवर्ग के कर्मचारियों ने शिक्षक दिवस के पूर्व बकाया वेतन का भुगतान सुनिश्चित करने का आग्रह अधिकारियों से किया है। तीन दिन पहले छत्तीसगढ़ शिक्षाकर्मी संघ की प्रदेश इकाई द्वारा शिक्षा मंत्री को इस संबंध में अनुरोध पत्र भेजा गया है। इधर बस्तर जिले में सोमवार को शिक्षक पंचायत संवर्ग के कर्मचारियों का प्रतिनिधिमंडल मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत से मिलने उनके दफ्तर में पहुंचा था लेकिन सीईओ के लोहंडीगुड़ा प्रवास पर होने के कारण प्रत्यक्ष चर्चा नहीं हो पाई।