सिटी रिपोर्टर | भिलाई बीएसपी में एक साल के लिए शिक्षकों व मेडिकल स्टाफ को माइंस एरिया में भेजा जाता है। इसमें घालमेल सामने आया है। सालभर पूर्व किन कर्मियों को माइंस भेजा गया, इसकी संबंधित विभाग के पास जानकारी नहीं है। यूनियन के आपत्ति दर्ज किए जाने के बाद प्रबंधन को वहां भेजे जाने वाले शिक्षकों की नई सूची निरस्त करते हुए पूर्व में भेजे गए स्टाफ की सूची तैयार करने में जुटना पड़ा।