; paras[X - 1].parentNode.insertBefore(ad1, paras[X]); } if (paras.length > X + 4) { var ad1 = document.createElement('div'); ad1.className = 'ad-auto-insert ad-first'; ad1.innerHTML = ` ; paras[X + 3].parentNode.insertBefore(ad2, paras[X + 4]); } if (isMobile && paras.length > X + 8) { var ad1 = document.createElement('div'); ad1.className = 'ad-auto-insert ad-first'; ad1.innerHTML = ` ; paras[X + 7].parentNode.insertBefore(ad3, paras[X + 8]); } });

Advertisement

CTET ऑनलाइन प्रक्रिया शुरू, 18 सितंबर को होगा देशभर में एक साथ Exam

रायपुर. सीबीएसई की ओर से केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा(सीटीईटी) का आयोजन देशभर में एक साथ 18 सितंबर 2016 को किया जाएगा। इसके लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। परीक्षा के पैटर्न में कोई बदलाव नहीं किया गया है।

स्कूलों से छात्रों को मिलेंगे जाति प्रमाण पत्र, प्राचार्यों को दी ट्रेनिंग

कोरबा. पात्र छात्रों को स्कूलों में ही स्थायी निवास व जाति प्रमाण पत्र बनाने की योजना को साकार करने के लिए इस वर्ष स्कूल शिक्षा व राजस्व विभाग मिलकर काम करेंगे। इसकी तैयारी शुरू कर दी गई है। सरकारी स्कूल के प्राचार्यांे और प्रधान पाठकों को इसके लिए प्रशिक्षण देकर शुरूआत कर दी गई है।

जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय में सहायक ग्रेड-3 और डाटा एंट्री ऑपरेटर पद पर भर्ती का मामला

रायपुर डीबी स्टार  डीबी स्टार ने 9 अक्टूबर 2015 को डीईओ में भर्ती प्रक्रिया ऐसी कि 22 महीने में भी नहीं हो पाई पूरी शीर्षक से खबर प्रकाशित की थी। इसमें बताया गया था कि रायपुर जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय से 13 दिसंबर 2013 को सहायक ग्रेड-3 के 161 और डाटा एंट्री ऑपरेटर के छह पदों पर भर्ती के लिए विज्ञापन निकाला गया था। 24 हजार लोगों ने आवेदन किया। दस्तावेज परीक्षण के बाद परीक्षा ली गई।

UPTET news