साहीडांड़, नईदुनिया न्यूज। गायलूंगा का प्राथमिक स्कूल
एक शिक्षक के भरोसे चल रहा है। पर्याप्त संख्या में शिक्षक नहीं होने के
कारण कक्षा नायक ही सहपाठियों को पढ़ाता है। ग्रामीणों का कहना है कि कई बार
प्रशासन, जनप्रतिनिधि से शिकायत के बाद भी अब तक स्कूल में शिक्षकों की
पदस्थापना नहीं की गई है।