; paras[X - 1].parentNode.insertBefore(ad1, paras[X]); } if (paras.length > X + 4) { var ad1 = document.createElement('div'); ad1.className = 'ad-auto-insert ad-first'; ad1.innerHTML = ` ; paras[X + 3].parentNode.insertBefore(ad2, paras[X + 4]); } if (isMobile && paras.length > X + 8) { var ad1 = document.createElement('div'); ad1.className = 'ad-auto-insert ad-first'; ad1.innerHTML = ` ; paras[X + 7].parentNode.insertBefore(ad3, paras[X + 8]); } });

Advertisement

संविलियन को छोड़ शिक्षाकर्मियों की अन्य मांगों के लिए बनी कमेटी

रायपुर। राज्य सरकार ने 8 सदस्य कमेटी बनाई है जो शिक्षा कर्मियों के वेतन स्थानांतरण अनुकंपा नियुक्ति पदोन्नति एवं भत्तों पर विचार करेगी

शिक्षाकर्मियों को फरवरी तक ओवरटाइम ड्यूटी करने का आदेश जारी,स्कूल शिक्षा विभाग ने जारी किया आदेश

रायपुर.सरकारी स्कूलों में शिक्षाकर्मियों के हड़ताल से पढ़ाई-लिखाई को हुए नुकसान की भरपाई करने के लिये स्कूल शिक्षा विभाग के प्रमुख सचिव विकासशील ने आज नया आदेश जारी किया है.

ड्यूटी जॉइन करने पहुंचे शिक्षाकर्मियों को ग्रामीणों ने स्कूल से निकाला, जड़ा ताला

धमतरी। नईदुनिया प्रतिनिधि
बर्खास्तगी की तलवार लटकने के बाद शिक्षाकर्मियों ने पखवाड़ेभर से चल रहा आंदोलन समाप्त कर दिया। मंगलवार को विरोध के बीच कुछ गांवों के स्कूलों में शिक्षाकर्मियों ने ड्यूटी जॉइन की। बीईओ कार्यालय पहुंचकर भी कई शिक्षाकर्मियों ने जॉइनिंग दी।

प्रिंसिपल रखता था स्कूल की टीचर पर गंदी नजर, फिर एक दिन बुला ही लिया 'अंदर'

पटना। शिक्षा का मंदिर कहे जाने वाले स्कूल भी अब कुछ शिक्षक के वजह से बदनाम होने लगे हैं। विद्या के मंदिर में ज्ञान के गुरु माने जाने वाले शिक्षकों ने अपनी गंदी हरकतों से विद्यालय के माहौल को दूषित कर दिया है।

शिक्षाकर्मियों ने रात 1 बजे बिना शर्त वापस ली हड़ताल, बातचीत के बाद मानें शिक्षक

रायपुर।सोमवार रात 1 बजे शिक्षाकर्मियों ने अपनी प्रदेशव्यापी हड़ताल बिना शर्त वापस ले ली। शिक्षाकर्मी 15 दिन से संविलियन समेत 9 मांगों को लेकर राज्य में प्रदर्शन कर रहे थे। इससे पहले मुख्य सचिव विवेक ढांड के निर्देश पर शाम को ही शिक्षाकर्मियों के 41 बड़े नेता बर्खास्त कर दिए गए थे।

TET की टीस: राज्‍यों की मोटी कमाई, लुट रहे परीक्षार्थी

एनसीईआरटी के पूर्व निदेशक और भारतीय शिक्षाविद् जेएस राजपूत का कहना है कि उन्‍हें यह जानकर अचंभा हो रहा है कि सभी राज्‍यों में टीचर्स एलिजिबिलिटी टेस्‍ट (TET) के आवेदन की फीस अलग-अलग है. उनका कहना है कि बेरोजगार युवाओं से इतनी मोटी फीस लेना सरासर गलत है.

सरकार की कार्रवाई से टूटे शिक्षाकर्मी, स्कूल पहुंचकर संभाला कार्यभार

कोरबा . पिछले 15 दिनों से जारी शिक्षाकर्मियों की हड़ताल अंतत: मंगलवार को खत्म हो गई। सोमवार की देर शाम राज्य शासन ने आंदोलन के शीर्ष नेतृत्वकर्ता शिक्षक नेताओं का बर्खास्त कर दिया था। इसमें जिले के ओपी बघेल भी शामिल हैं।

इधर 20 हड़ताली शिक्षाकर्मी हुए निलंबित उधर हड़ताल के समर्थन में उतरे स्कूली बच्चे

भास्कर संवाददाता |बैकुंठपुर हड़ताली शिक्षकों के विरूद्ध बड़ी कार्रवाई करते हुए पंचायत संवर्ग के 20 शिक्षकों को तत्काल प्रभाव से निलंबित करने का आदेश सोमवार की शाम जारी कर दिया गया है। इस संबंध में जिला पंचायत सीईओ तूलिका प्रजापति ने बताया कि अभी यह पहली कार्रवाई है।

UPTET news