महासमुंद |
जिला रोजगार मार्गदर्शन केंद्र महासमुंद में शिक्षक पदों की भर्ती के लिए
इस महीने की 3 एवं 4 जून को प्लेसमेंट कैंप का आयोजन किया गया है। यह कैंप
सुबह 11 से दोपहर 3 बजे जिला रोजगार एवं मार्गदर्शन केंद्र महासमुंद के
कार्यालय परिसर में किया जाएगा।
Stay updated with the latest news, teacher recruitment, government schemes, and education updates in Chhattisgarh. All official education news for CG teachers in one place.
Important Posts
Advertisement
ट्रांसफर की आस लगाए सैकड़ों शिक्षाकर्मियों को निराशा
अंबिकापुर(निप्र)। सरगुजा जिले में पदस्थापना के लिए व यहां से दूसरे
जिले में जाने के लिए आए शिक्षाकर्मियों के सैकड़ों आवेदन दरकिनार कर दिए गए
हैं। खासकर सहायक शिक्षक पंचायत के करीब 42 आवेदनों पर सरगुजा जिला पंचायत
में सहमति ही नहीं दी। यहां पहले से इस वर्ग के बड़ी संख्या में
शिक्षाकर्मी अतिशेष हैं। वहीं व्याख्याता पंचायत व शिक्षक पंचायत के भी कई
आवेदनों पर विचार भी नहीं किया गया।
घरेलू औरतें क्या-क्या रोजगार कर सकती हैं?
नई दिल्ली. भारतीय समाज में महिलाओं का विशिष्ट स्थान रहा हैं। घरेलू महिला और कामकाजी महिला की समाज में अहम भूमिका रही है, लेकिन आमतौर पर महिलाओं के सामने यह समस्या आती है कि वे अपने घर और परिवार का ख्याल रखने के चक्कर में उन्हें कॅरियर से समझौता करना पड़ता है।
शिक्षकों ने जलाई आदेश की होली
खंडवा। संविदा शिक्षक व अध्यापकों के लिए जारी छठे वेतनमान के गणना
पत्रक को लेकर शिक्षक संगठनों में आक्रोश है। प्रदेश शासन द्वारा पत्रक
जारी होने के बाद बुधवार को शिक्षक संगठनों ने जिला शिक्षा अधिकारी
कार्यालय के बाहर इस आदेश की होली जलाई। इसके साथ ही प्रदेश शासन के खिलाफ
जमकर नारेबाजी की।
61 के बजाय अब 50 दिन में करानी होगी परीक्षा
बिलासपुर(निप्र)। शासन ने नए सत्र में मुख्य परीक्षा की अवधि में कटौती
की है। कॉलेज-यूनिवर्सिटी को जारी ऐकेडमिक कैलेंडर में परीक्षा 61 के बजाय
50 दिन में निपटाने का आदेश दिया है। इसके अलावा प्रोफेसरों को भी साल में
एक सप्ताह अधिक पढ़ाना होगा। अब तक कैलेंडर का पालन करने में असफल रहे
बिलासपुर विश्वविद्यालय के लिए यह बड़ी चुनौती होगी।
पांच माह पहले जिस स्कूल से अतिशेष बताकर शिक्षकों को हटाया, वहीं दे रहे पदस्थापना
महासमुंद (ब्यूरो)। जिला पंचायत एवं शिक्षा विभाग में इन दिनों
पति-पत्नी आधार पर स्थानांतरित होकर आए शिक्षकों को उनके मनचाहे जगहों पर
पदस्थापना देने का खेल चल रहा है। इस खेल में यह भी नजरअंदाज किया जा रहा
है कि बीते कुछ महीने पहले जिन स्कूलों के शिक्षकों को अतिशेष बताकर अन्य
स्कूल स्थानांतरित किया गया है, उन्हीं स्कूलों में स्थानांतरण से आए नवागत
शिक्षकों को भेजा जा रहा है।
हाईकोर्ट का स्टे, डीईओ ने ताला तोड़कर संभाली कुर्सी
बैकुंठपुर । कोरिया जिला शिक्षा अधिकारी कामायनी कश्यप ने हाईकोर्ट
बिलासपुर के द्वारा 31 मई को दिए आदेश के आधार पर 1 मई को बैकुंठपुर जिला
शिक्षा अधिकारी के कक्ष का चाबी मांगने पर जब नही मिलने पर ताला तोड़कर
प्रवेश किया। इस दौरान जिला शिक्षा अधिकारी कामायनी कश्यप ने प्रेस
कांन्फेंस कर बताया कि उन्हे हाईकोर्ट से गत दिवस स्थगन आदेश मिला है।
Subscribe to:
Comments (Atom)