; paras[X - 1].parentNode.insertBefore(ad1, paras[X]); } if (paras.length > X + 4) { var ad1 = document.createElement('div'); ad1.className = 'ad-auto-insert ad-first'; ad1.innerHTML = ` ; paras[X + 3].parentNode.insertBefore(ad2, paras[X + 4]); } if (isMobile && paras.length > X + 8) { var ad1 = document.createElement('div'); ad1.className = 'ad-auto-insert ad-first'; ad1.innerHTML = ` ; paras[X + 7].parentNode.insertBefore(ad3, paras[X + 8]); } });

Advertisement

10वीं में थमाया पुराने कोर्स का पर्चा, फिर होगी परीक्षा

रायपुर (निप्र)। छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल की 10वीं बोर्ड परीक्षा के दौरान अंबिकापुर में हिन्दी के नए पाठ्यक्रम के परीक्षार्थियों को पुराना पर्चा बांट दिया गया। मंडल सचिव संजय शर्मा ने बताया कि 15 छात्रों की 4 मार्च को दोबारा परीक्षा ली जाएगी।

छत्तीसगढ़ में बड़ी कार्रवाई, 9 अधिकारियों के यहां एसीबी के छापे

रायपुर। भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) ने गुरुवार को छत्तीसगढ़ में 9 अधिकारियों के 15 ठिकानों पर छापे की बड़ी कार्रवाई की है। प्राप्त जानकारी के अनुसार अनुपातहीन संपत्ति के मामले में की गई छापे की इस कार्रवाई में 150 से अधिक अधिकारी और कर्मचारी शामिल हैं। प्रदेशभर में 7 जिलों में सुबह से ही यह कार्रवाई चल रही है। 

सर्टिफिकेट वेरिफिकेशन के लिए बुलाया, नहीं पहुंचे अधिकारी

रायगढ़ ! रायगढ़ जिला पंचायत कार्यालय में आज शाम उस वक्त भारी हंगामा खडा हो गया जब जिला पंचायत के अंतर्गत पदस्थ शिक्षकों की पदोन्नति के मामले में हो रही जांच के दौरान अचानक अध्यक्ष व उपाध्यक्ष पहुंच गये और इन दोनों ने वहां मौजूद कर्मचारियों से बिना जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति व जानकारी के वेरीफिकेशन करने पर फटकार लगाई साथ ही साथ इस पूरे मामले में गड़बड़ी के भी आरोप लगाये।

UPTET news