रायपुर। छत्तीसगढ़ के पौने तीन लाख शासकीय कर्मचारियो को अभी 17 फीसदी ही महंगाई भत्ता मिल रहा है अब उम्मीद है की सरकार महंगाई भत्ते की शेष 14फीसदी भत्ते को जनवरी मे़ जारी करे प्रदेश के पौने तीन लाख
अधिकारी कर्मचारी यो को महंगाई भत्ते की 14फीसदी केन्द से कम मिल रही केंद्र सरकार ने अपने कर्मचारियो को 28फीसदी दे रही कई राज्यो ने केंद्र की बढ़ोतरी के बाद महंगाई भत्ते मे़ बढ़ोतरी की है वही राज्य सरकार ने महंगाई भत्ते के लिए एक कमेटी का गठन किया था जिसने राज्य की आर्थिक स्थिति का हवाला देते हुए महंगाई भत्ते पर निर्णय लेने का फैसला सुना दियाराज्य के कर्मचारी संगठनो ने 12जनवरी को अधिकारी कर्मचारी फेडरेशन के बैनर पर एक दिन की हड़ताल बुलाई हैवही जनवरी मे़ सरकार महंगाई भत्ते पर निर्णय लेती है और जनवरी से देती रही है हो सकता है सरकार इनके मांगो पर कुछ राहत देते हुए 3या 5फीसदी महंगाई भत्ता जारी कर दे तो बड़ी बात नहीं