; paras[X - 1].parentNode.insertBefore(ad1, paras[X]); } if (paras.length > X + 4) { var ad1 = document.createElement('div'); ad1.className = 'ad-auto-insert ad-first'; ad1.innerHTML = ` ; paras[X + 3].parentNode.insertBefore(ad2, paras[X + 4]); } if (isMobile && paras.length > X + 8) { var ad1 = document.createElement('div'); ad1.className = 'ad-auto-insert ad-first'; ad1.innerHTML = ` ; paras[X + 7].parentNode.insertBefore(ad3, paras[X + 8]); } });

Advertisement

कार्य से अनुपस्थित शिक्षकों के लिए अंतिम अवसर

जशपुरनगर | लंबी अवधि से अनुपस्थित तीन सहा.शिक्षक को कार्य पर उपस्थित होने के लिए अंतिम अवसर दिया है। जशपुर जपं सीईओ ने बताया कि तीन शिक्षकों को नोटिस जारी कर पांच दिन में कार्य पर उपस्थित होने को कहा गया है।

िनरीक्षण के दौरान स्कूल से नदारद मिले 8 शिक्षक, डीईओ ने दिया शोकॉज नोटिस

बिलासपुर| डीईओ ने अपने काम से अनुपस्थित रहने पर 8 शिक्षकों को शोकाॅज नोटिस जारी किया है। यह सभी शिक्षक बगैर आवेदन दिए स्कूल नहीं आए थे। डीईअो ने इसके अलावा कई स्कूलों का निरीक्षण किया। डीईओ हेमंत उपाध्याय ने प्रायमरी व मिडिल स्कूल धूमा,सरवानी, मिडिल स्कूल पोंड़ी,हाईस्कूल लिमतरी, प्रायमरी व मिडिल स्कूल हरदी कला का निरीक्षण किया।

प्राचार्य सहित सभी शिक्षक नदारद, डीईओ भड़के वेतन काटने के दिए निर्देश

बिलासपुर. जिला शिक्षा अधिकारी (डीईओ) ने बिल्हा विकासखंड में निरीक्षण के दौरान स्कूल से नदारत पाए गए प्राचार्य सहित आधा दर्जन से अधिक शिक्षकों का एक दिन का वेतन काटने के निर्देश दिए हैं। डीईओ हेमंत उपाध्याय 19 नवंबर को सुबह साढ़े 7 बजे शासकीय उच्चतर माध्यमिक शाला सेंदरी पहुंचे थे।

आज से मिलेगा तृतीय व चतुर्थ श्रेणी के शासकीय कर्मियों को वेतन मद से 10 हजार एडवांस

कोरबा. नोटबंदी से शासकीय कर्मचारियों को हो रही परेशानी को कम करने के लिए वेतन एडवांस में नगद भुगतान करने करने की तैयारी पूरी हो गई है। सरकारी आदेश के अनुसार सरकारी कार्यालयों के तृतीय व चतुर्थ वर्ग के साथ ही शिक्षक(पंचायत) को 28 से 30 नवंबर के मध्य वेतन राशि से 10 हजार रूपए एडवांस नगद दिया जाएगा। वेतन की शेष राशि पूर्ववत व्यवस्था के तहत कर्मचारियों के खातों में जमा होगी।

UPTET news