अतिशेष होने के कारण जिले से रिलीव होने वाले शिक्षाकर्मियों की अब वापसी नहीं होगी और जनपद पंचायतों की ओर से भेजी गई पदोन्नति की सूची से भी ऐसे शिक्षकों का नाम काटा जाएगा। नए सत्र से पहले जिले के 564 अतिशेष शिक्षकों के रिलीविंग एवं प्रमोशन के सस्पेंस पर जिपं सीइओ ने स्थिति साफ की है।