इस्पात टाइम्स/रायगढ़। जिले के करीब सवा छह सौ अतिशेष सहायक शिक्षकों की मुश्किलें कम नहीं हो रहीं हैं। इन शिक्षकों को जिले से बाहर भेजने की तैयारी भी की जा चुकी है, लेकिन एकल शिक्षकीय स्कूलों में उनकी पदस्थापना के निर्देश दिए गए। जिससे अतिशेष शिक्षकों को जिले में रहने की उम्मीद बंधी है। हालांकि जिला पंचायत में एकल शिक्षकीय स्कूलों में पदस्थापना के लिए बुलाई गई काउंसिलिंग में पद से ज्यादा लोगों के पहुंचने पर उम्मीदों पर पानी फिर गया।