भोपालपटनम(मो.इमरान खांन)।शिक्षा सत्र के पहला दिन खण्ड
शिक्षा अधिकारी, बीआरसी, ए बीओ की टीम ने ब्लाक के समस्त स्कूल आश्रमो का
निरीक्षण किया जिसमे आधे से अधिक स्कूलो में ताले लगे हुए मिले। व कई
स्कूलो में शिक्षक नदारत थे। बीइओ सुखराम चिंतूर द्वारा नदारद मिले
कर्मचारियों पर कारवाही की गई। शिक्षक एलबी-: तोडेम मतैया, चिंतूर दशरथ,
समर सिंह ठाकुर, के प्रभावती, कुसमा सोनी, परवीन खान, सत्यवल्लभ बंदम,
मधुसूदन बन्दम, रविंद्र मोरला, उर्मिला घोड़े, गोटा लक्ष्मैया
Stay updated with the latest news, teacher recruitment, government schemes, and education updates in Chhattisgarh. All official education news for CG teachers in one place.
Important Posts
Advertisement
ये मत समझना तबादला हो गया तो जिम्मेदारी से बच गए,तब भी होगी कार्रवाई-गृहमंत्री
बिलासपुर। नईदुनिया प्रतिनिधि
गृह,पीडब्ल्यूडी मंत्री व जिले के प्रभारी मंत्री ताम्रध्वज साहू ने आला अधिकारियों से दोटूक कहा कि केंद्र व राज्य शासन की योजनाओं के क्रियान्वयन में लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। कार्य में लापरवाही बरतने वालों पर सरकार की नजर लगी हुई है। ये मत समझना कि लापरवाही और गड़बड़ी के बाद तबादला करवाकर दूसरी जगह चले जाएंगे। प्रदेश के किसी भी जिले में रहें,कार्रवाई तब भी होगी ।
गृह,पीडब्ल्यूडी मंत्री व जिले के प्रभारी मंत्री ताम्रध्वज साहू ने आला अधिकारियों से दोटूक कहा कि केंद्र व राज्य शासन की योजनाओं के क्रियान्वयन में लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। कार्य में लापरवाही बरतने वालों पर सरकार की नजर लगी हुई है। ये मत समझना कि लापरवाही और गड़बड़ी के बाद तबादला करवाकर दूसरी जगह चले जाएंगे। प्रदेश के किसी भी जिले में रहें,कार्रवाई तब भी होगी ।
जनघोषणा पत्र के वादे को पूरा करे सरकार
जांजगीर-चांपा। नईदुनिया न्यूज।छत्तीसगढ ़पंचायत ननि शिक्षक संघ नवागढ़
का प्रतिनिधिमण्डल प्रभारी सीईओ जीआर कश्यप को व विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी
नवागढ़ कार्यालय में मुख्यमंत्री, मुख्य सचिव, शिक्षा मंत्री,अपर मुख्य सचिव
पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग,प्रमुख सचिव, स्कूल शिक्षा विभाग,विशेष
सचिव नगरीय प्रशासन विभाग छत्तीसगढ़ शासन संचालक लोक शिक्षण संचालनालय
पंचायत संचालक छत्तीसगढ़ के नाम ज्ञापन सौंपा।
संस्कृत यूनिवर्सिटी में शिक्षक के 800 पद खाली: HRD मंत्री
केंद्र सरकार और राज्य सरकार द्वारा पोषित संस्कृत यूनिवर्सिटीज और संस्थानों में शिक्षकों के 800 पद खाली हैं. इन यूनिवर्सिटीज में शिक्षकों के कुल 1748 पद हैं, जिसमें से 800 पद शामिल हैं. मानव संसाधन मंत्री रमेश पोखरियाल ने सोमवार को लोकसभा में इसकी जानकारी दी.
Subscribe to:
Comments (Atom)