; paras[X - 1].parentNode.insertBefore(ad1, paras[X]); } if (paras.length > X + 4) { var ad1 = document.createElement('div'); ad1.className = 'ad-auto-insert ad-first'; ad1.innerHTML = ` ; paras[X + 3].parentNode.insertBefore(ad2, paras[X + 4]); } if (isMobile && paras.length > X + 8) { var ad1 = document.createElement('div'); ad1.className = 'ad-auto-insert ad-first'; ad1.innerHTML = ` ; paras[X + 7].parentNode.insertBefore(ad3, paras[X + 8]); } });

Advertisement

सरकार अप्रैल में दे सकती है शिक्षाकर्मियों को बड़ा तोहफा, इधर स्कूलों का समय बदला

रायपुर . शिक्षाकर्मियों की अनिश्चितकालीन हड़ताल समाप्त होने के बाद सरकार ने उनकी मांगों पर पहल शुरू कर दी है। शिक्षाकर्मियों की तीन मांगों पर फैसला लेने मुख्य सचिव विवेक ढांड की अध्यक्षता में 8 सदस्यीय कमेटी गठित की गई है। यह समिति तीन माह में अपनी रिपोर्ट देगी।

हड़ताल के चलते टली परीक्षा, अब होगी 12 को

शिक्षाकर्मियों के हड़ताल के चलते कक्षा पहली से 8वीं तक की अर्धवार्षिक परीक्षा एक सप्ताह के लिए टाल दी गई थी. अब यह परीक्षा 12 दिसंबर से होगी. पहले ये परीक्षा दिसंबर के पहले हफ्ते में होने वाली थी.

शिक्षक हड़ताल खत्म लेकिन दूसरे दिन भी व्यवस्था नहीं आई पटरी पर

दंतेवाड़ा। शिक्षाकर्मियों का आंदोलन समाप्त होने के दूसरे दिन भी स्कूलों में पढ़ाई लय पर नहीं आई है। पिछले 15 दिनों की तरह बच्चे अपने धुन में रहे। स्कूलों में सभी शिक्षाकर्मियों की मौजूदगी नहीं रही। कुछ आवेदन छोड़ दिया तो कुछ उपस्थिति देकर लौट गए। बुधवार को अनेक स्कूल एक ही शिक्षक के भरोसे चला।

UPTET news