; paras[X - 1].parentNode.insertBefore(ad1, paras[X]); } if (paras.length > X + 4) { var ad1 = document.createElement('div'); ad1.className = 'ad-auto-insert ad-first'; ad1.innerHTML = ` ; paras[X + 3].parentNode.insertBefore(ad2, paras[X + 4]); } if (isMobile && paras.length > X + 8) { var ad1 = document.createElement('div'); ad1.className = 'ad-auto-insert ad-first'; ad1.innerHTML = ` ; paras[X + 7].parentNode.insertBefore(ad3, paras[X + 8]); } });

Advertisement

गैरहाजिर मिले शिक्षकों को देंगे नोटिस और होगी कार्रवाई

जगदलपुर | बस्तर ब्लॉक के अंतर्गत संचालित कई शालाओं में शिक्षकों के समय पर स्कूल नहीं आने और अनुपस्थित रहने की मिल रही शिकायतों के बाद सोमवार को सहायक खंड शिक्षा अधिकारी मोतीराम कश्यप ने आकस्मिक निरीक्षण किया।

शिक्षकों को हर हाल में 9 बजे तक पहुंचना होगा, 82 स्कूलों में लगी बायोमैट्रिक मशीन

अब शिक्षकों की लेटलतीफी पर अंकुश लगेगा। बायोमैट्रिक मशीन से शिक्षकों की हाजिरी दर्ज की जाएगी। इसके लिए ब्लाक के सभी स्कूलों में बायोमैट्रिक मशीन लगाई जाएगी।

बायोमैट्रिक्स के चलते शिक्षकों को 11 साल बाद लौटना ही पड़ा मूल शाला

कांकेर/पखांजूर| संलग्नीकरण का आदेश निरस्त किए जाने के बाद से शिक्षाकर्मियों के पदस्थापना व तबादले को लेकर नए नए मामले सामने आ रहे हैं। कभी ग्रामीणों को भेज आदेश रद्द कराने की कोशिश की जा रही है तो कभी स्वयं शिक्षक जिला कार्यालय पहुंच रहे हैं।

UPTET news