; paras[X - 1].parentNode.insertBefore(ad1, paras[X]); } if (paras.length > X + 4) { var ad1 = document.createElement('div'); ad1.className = 'ad-auto-insert ad-first'; ad1.innerHTML = ` ; paras[X + 3].parentNode.insertBefore(ad2, paras[X + 4]); } if (isMobile && paras.length > X + 8) { var ad1 = document.createElement('div'); ad1.className = 'ad-auto-insert ad-first'; ad1.innerHTML = ` ; paras[X + 7].parentNode.insertBefore(ad3, paras[X + 8]); } });

Advertisement

गुरूजी अब आपके कार्यों का भी होगा मूल्यांकन

जांजगीर-चांपा. सरकारी स्कूलों के शिक्षकों को अब मूल्यांकन के दौर से गुजरना होगा। शिक्षा विभाग द्वारा जिले के शिक्षकों का रिपोर्ट कार्ड तैयार कराया जाएगा, जिसमें उनके सालभर की गतिविधियों का आंकलन होगा।जिले में संचालित सरकारी स्कूलों की दशा संवारने तथा वहां के अध्यापन स्तर को दुरूस्त करने केन्द्र व राज्य सरकार हरसंभव प्रयास कर रही है।

शिक्षाकर्मियों खोला मोर्चा, सरकार पर लगाया वादा खिलाफी का आरोप

धमतरी. नियमित वेतन देेने समेत अन्य मांगों को लेकर शिक्षक संघ ने शासन के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। उन्होंने शुक्रवार को गांधी चौक मेें धरना-प्रदर्शन कर रमन सरकार के खिलाफ जमकर भड़ास निकाली। शिक्षकों का कहना है कि यह सरकार उनके साथ वादा खिलाफी कर रही है।

टीईटी की परीक्षा की तैयारी तेज

कोरबा. छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मण्डल द्वारा 17 जुलाई को टीईटी (शिक्षक पात्रता परीक्षा) की परीक्षा आयोजित की जाएगी। टीईटी की परीक्षा निर्धारित तिथि को प्रथम पाली में प्रात: 9.15 बजे से 11.45 बजे तक जिला मुख्यालय के 9 परीक्षा केंद्रों एवं द्वितीय पाली दोपहर 2.15 बजे से 4.45 बजे तक जिला मुख्यालय के 8 परीक्षा केन्द्रों में आयोजित होगी।

सरकारी स्कूल में साथ पढ़ाते थे चार शिक्षक, चारों बने विधायक

भिलाई. यह बात सुनने में जरूर अविश्वसनीय लगे, लेकिन सौ फीसदी सच है कि अविभाजित दुर्ग जिले में एक ऐसा स्कूल है, जहां साथ-साथ बच्चों को पढ़ाने वाले 4 शिक्षक कालांतर में बारी-बारी से विधायक चुने गए। इनमें एक को अभी केबिनेट मंत्री का दर्जा प्राप्त है, तो एक वर्तमान में विधायक हैं।

UPTET news