; paras[X - 1].parentNode.insertBefore(ad1, paras[X]); } if (paras.length > X + 4) { var ad1 = document.createElement('div'); ad1.className = 'ad-auto-insert ad-first'; ad1.innerHTML = ` ; paras[X + 3].parentNode.insertBefore(ad2, paras[X + 4]); } if (isMobile && paras.length > X + 8) { var ad1 = document.createElement('div'); ad1.className = 'ad-auto-insert ad-first'; ad1.innerHTML = ` ; paras[X + 7].parentNode.insertBefore(ad3, paras[X + 8]); } });

Advertisement

स्कूल अब लगेंगे सुबह 9.30 बजे तक लेकिन गर्मी इससे पहले ही 44 डिग्री

रायपुर.शिक्षा विभाग ने तय किया कि गर्मी के कारण बुधवार से छोटे बच्चों के स्कूल सुबह 7 से 9.30 बजे तक लगेंगे, लेकिन उससे पहले ही राजधानी में दोपहर का तापमान 44 डिग्री के करीब पहुंच गया और लू के हालात पैदा हो गए। मौसम विभाग ने अगले कुछ दिन में गर्मी और बढ़ने के आसार जताए हैं।

जहां रिक्त पद नहीं वहां भी कर दी शिक्षक की नियुक्ति, प्रिंसिपल ने लौटाया सीईओ का आदेश

व्याख्याता पंचायत के लिए डीईओ द्वारा दी गई पदोन्नति सूची में विसंगति होने के कारण ऐसे स्कूलों में भी पोस्टिंग कर दी गई है। जिनमें शिक्षकों के पद ही रिक्त नहीं है। खरसिया के कुनकुनी में ऐसे ही एक मामले में प्रिंसिपल ने पद रिक्त नहीं होने की बात कहकर शिक्षक काे ज्वाइन कराने का सीईओ का आदेश लौटा दिया है और नियमों का हवाला देकर डीईओ से मार्गदर्शन भी मांगा है।

Don't Miss , Must Read : हम शिक्षक ही क्यों रहें पीछे? व्यंग्य राही की कलम से

व्यंग्य राही की कलम से
आइए हाथ मिलाइए। हम अपने दोनों हाथों की अंगुलियों में अंटी लगाकर सामूहिक प्रण लेते हैं कि जितनी जल्दी हो सकेगा उतनी ही शीघ्रता से इस देश को डुबो कर छोड़ेंगे।

UPTET news