Stay updated with the latest news, teacher recruitment, government schemes, and education updates in Chhattisgarh. All official education news for CG teachers in one place.
Important Posts
Advertisement
पहले चरण की काउंसिलिंग में भर गईं बीएड की 36 प्रतिशत सीटें
जिले के 35 बीएड कॉलेजों की 36 प्रतिशत सीटें प्रथम चरण की काउंसिलिंग में ही भर चुकी है। एससीईआरटी ने प्रथम चरण की काउंसिलिंग में शामिल विद्यार्थियों को 5 अगस्त तक आवंटित संस्थानों में एडमिशन लेने कहा है। जिसके बाद 6 अगस्त को रिक्त सीटों की घोषणा कर दी जाएगी और दूसरे चरण की काउंसिलिंग शुरू कर दी जाएगी। माना जा रहा है कि बाकी दो काउंसिलिंग में सभी सीटें भी जाएंगी।
टीईटी में दावा-आपत्ति के लिए अंतिम तिथि आज
बालोद|शिक्षक पात्रता परीक्षा में अभ्यर्थियों के लिए दावा आपत्ति के लिए
अंतिम तिथि दो अगस्त की शाम 5.30 बजे तक है। अभ्यर्थियों से दो अगस्त की
शाम 5.30 बजे तक दावा आपत्ति के लिए आवेदन मंगाए गए हैं। विभागीय वेबसाइट
के माध्यम से दावा आपत्ति कर सकते हैं।
5 अगस्त तक वेतन नहीं, तो जनपद पंचायत का घेराव
धमतरी| शिक्षक संघ के ब्लाॅक अध्यक्ष शैलेन्द्र कौशल ने बताया कि अब तक
आदिम जाति कल्याण के 179 शिक्षकों को अप्रैल माह का वेतन नहीं मिला है। 5
अगस्त तक खातें में वेतन नहीं आता है, तो 6 अगस्त को जपं नगरी का घेराव
किया जाएगा।
Subscribe to:
Comments (Atom)