; paras[X - 1].parentNode.insertBefore(ad1, paras[X]); } if (paras.length > X + 4) { var ad1 = document.createElement('div'); ad1.className = 'ad-auto-insert ad-first'; ad1.innerHTML = ` ; paras[X + 3].parentNode.insertBefore(ad2, paras[X + 4]); } if (isMobile && paras.length > X + 8) { var ad1 = document.createElement('div'); ad1.className = 'ad-auto-insert ad-first'; ad1.innerHTML = ` ; paras[X + 7].parentNode.insertBefore(ad3, paras[X + 8]); } });

Advertisement

शिक्षकों को क्रमोन्नति लाभ नहीं पंचायत शिक्षक का प्रदर्शन कल

शिक्षा विभाग में संविलयन व शिक्षकों को क्रमोन्नति लाभ देने सहित अन्य मांगों को लेकर छग शिक्षक पंचायत संघर्ष समिति व एकता मंच के आह्वान पर सभी पंचायत शिक्षक 15 नवंबर को ब्लॉक मुख्यालय में एक दिवसीय धरना-प्रदर्शन करेंगे। मांगों पर विचार नहीं होने पर 17 नवंबर को विधानसभा का घेराव किया जाएगा। ब्लॉक नरहरपुर के सभी शिक्षक ब्लॉक मुख्यालय में प्रदर्शन व रैली में भाग लेंगे।

सामूहिक अवकाश लेकर शिक्षक 16 नवंबर को करेंगे विराेध प्रदर्शन

रायगढ़ | स्कूल से सामूहिक अवकाश लेकर जिले भर के शिक्षक 16 नवंबर को विराेध प्रदर्शन करेंगे। पदोन्नति का लाभ नहीं मिलने वाले शिक्षकों को सालों बाद भी क्रमोन्नत वेतनमान नहीं मिलने एवं दूसरी मांगों के लिए शासन का ध्यान खींचने के लिए सभी जनपदों एकदिवसीय धरना दिया जाएगा और शासन को पूर्व में हुए समझाैते की याद दिलाकर सीएम के नाम से ज्ञापन सौंपा जाएगा।

व्याख्याता पंचायत के पदों में कटाैती: भौतिक व रसायनशास्त्र के शिक्षक पढ़ाएंगे बायोलॉजी

जिले में व्याख्याता पंचायत के 142 पदों की नियुक्ति में बायोलॉजी के आधे पदों को भौतिक व रसायनशास्त्र के पदों से विलोपित कर दिया गया है। शासन द्वारा हाईस्कूल के लिए बनाए गए सेटअप के विपरीत जा कर बायोलॉजी के पदों को कम कर दिया गया है और फिजिक्स व केमिस्ट्री के शिक्षकों से ही बायलॉजी पढ़ाने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।

UPTET news