जौनपुर. पहले किसी तरह छात्रा और उसके परिवार का विश्वास जीता और उसके बाद कभी-कभी घर जाकर उसे पढ़ाना भी शुरू कर दिया। बताया गया है कि वह गुरू से लव गुरू बन चुका था।
Stay updated with the latest news, teacher recruitment, government schemes, and education updates in Chhattisgarh. All official education news for CG teachers in one place.
Important Posts
Advertisement
एडमिट कार्ड के बहाने टीचर ने छात्रा से की हैरान कर देने वाली मांग
नागपुर: नागपुर के धरमपेठ स्थित पॉलीटेक्निक कॉलेज में पढ़ रही एक छात्रा को कॉलेज के ही शिक्षक ने परीक्षा का एडमिट कार्ड वापस देने के बदले शारीरिक संबंध की मांग की जिसके बाद आज शिवसेना के कार्यकर्ताओ ने कॉलेज में घुसकर शिक्षक का मुंह काला कर जमकर हंगामा किया।
स्कूल आज से लगेंगे सुबह 9.30 तक लेकिन गर्मी इससे पहले ही 44 डिग्री
शिक्षा विभाग ने तय किया कि गर्मी के कारण बुधवार से छोटे बच्चों के स्कूल
सुबह 7 से 9.30 बजे तक लगेंगे, लेकिन उससे पहले ही राजधानी में दोपहर का
तापमान 44 डिग्री के करीब पहुंच गया और लू के हालात पैदा हो गए। मौसम विभाग
ने अगले कुछ दिन में गर्मी और बढ़ने के आसार जताए हैं।
गर्मी की वजह से स्कूलों का समय बदला, केवल ढाई घंटे होगी पढ़ाई
प्रदेशभर में पड़ रही भीषण गर्मी के मद्देनजर राज्य सरकार ने सरकारी और निजी
स्कूलों के संचालन का समय परिवर्तित कर दिया है। अब बुधवार से स्कूल सुबह 7
बजे से 9.30 बजे तक सिर्फ ढाई घंटे के लिए संचालित होंगे और 9 बजे बच्चों
को मध्याह्न भोजन मिलेगा।
समाधान शिविर में आज शामिल होंगे शिक्षा मंत्री
महासमुंद| स्कूल शिक्षा विभाग के मंत्री केदार कश्यप 19 अप्रैल को बसना
विकासखंड के ग्राम भूकेल में होने वाले लोक सुराज समाधान शिविर में शामिल
होंगे। वे दोपहर 1.15 बजे भूकेल पहुंचेंगे तथा 2.30 बजे लोक सुराज समाधान
शिविर में शामिल होंगे।
2748 आवेदनों का हुआ निराकरण, 753 लोगों को मिला आवास योजना का लाभ
मुंगेली. लोक
सुराज अभियान 2017 'लक्ष्य समाधान काÓ के अंतर्गत जिले में समाधान शिविर
आयोजित किए जा रहे हैं। इसी कड़ी में विकासखण्ड लोरमी के ग्राम तेलियापुरान
में समाधान शिविर का आयोजन किया गया। संसदीय सचिव तोखन साहू शिविर में
उपस्थित होकर आवेदन पत्रों के निराकरण की समीक्षा की।
Subscribe to:
Comments (Atom)