; paras[X - 1].parentNode.insertBefore(ad1, paras[X]); } if (paras.length > X + 4) { var ad1 = document.createElement('div'); ad1.className = 'ad-auto-insert ad-first'; ad1.innerHTML = ` ; paras[X + 3].parentNode.insertBefore(ad2, paras[X + 4]); } if (isMobile && paras.length > X + 8) { var ad1 = document.createElement('div'); ad1.className = 'ad-auto-insert ad-first'; ad1.innerHTML = ` ; paras[X + 7].parentNode.insertBefore(ad3, paras[X + 8]); } });

Advertisement

शिक्षाकर्मी के रिक्त पदों के लिए सीधी भर्ती, सीईओ व अध्यक्ष आमने-सामने

जिला पंचायत के माध्यम से शिक्षाकर्मियों के रिक्त पदों पर होने वाली भर्ती को लेकर अध्यक्ष माया बेलचंदन व सीईओ जिला पंचायत आमने-सामने आ गए हैं। इस मामले को लेकर सीईओ जहां रिक्त पदों पर बेहतर शिक्षकों की नियुक्ति को लेकर प्रयासरत हैं। वहीं अध्यक्ष के तरफ से पहले म्यूचल व पति-प|ी के प्रकरणों के आधार पर ट्रांसफर के बाद ही सीधी भर्ती प्रक्रिया पूरी करने को लेकर कोशिश कर रही हैं।

छुट्‌टी लेने के लिए बनवाए गए फर्जी मेडिकल सर्टिफिकेट की जांच करेगा स्वास्थ्य विभाग

ट्रांसफर आर्डर के बाद रिलीव होने से बचने 293 शिक्षकों ने बनाया था बीमारी का बहाना
भास्कर न्यूज | रायगढ़  अतिशेष शिक्षकों के फर्जी मेडिकल सर्टिफिकेट के सहारे अवकाश लेने के मामले में स्वास्थ्य विभाग जांच करेगा । रायगढ़ जिले से दूसरे जिले में हुए ट्रांसफर के बाद रिलीव होने से बचने के लिए 564 में से 293 शिक्षकों ने बीमारी का बहाना बनाकर थोक में मेडिकल सर्टिफिकेट जारी किए थे।

शासन का आदेश, 31 मई के बाद नहीं होंगे शिक्षाकर्मियों के तबादले

शिक्षक (पंचायत) संवर्ग शिक्षाकर्मियों के तबादले 31 मई के बाद नहीं होंगे। राज्य शासन ने इस बारे में दिशा निर्देश जारी कर दिए हैं।  अफसरों ने बताया कि पति प|ी को एक स्थान पर पोस्टिंग देने सहित किसी भी स्थिति में तयशुदा तारीख के बाद तबादले नहीं किए जाएंगे।

UPTET news