; paras[X - 1].parentNode.insertBefore(ad1, paras[X]); } if (paras.length > X + 4) { var ad1 = document.createElement('div'); ad1.className = 'ad-auto-insert ad-first'; ad1.innerHTML = ` ; paras[X + 3].parentNode.insertBefore(ad2, paras[X + 4]); } if (isMobile && paras.length > X + 8) { var ad1 = document.createElement('div'); ad1.className = 'ad-auto-insert ad-first'; ad1.innerHTML = ` ; paras[X + 7].parentNode.insertBefore(ad3, paras[X + 8]); } });

Advertisement

सरकारी जॉब न्यूज : Job Alerts : Sarkari naukri : 03 Feb 2017

Breaking : केंद्रीय विश्वविद्यालयों में शिक्षकों के 6080 खाली पदों को लेकर सरकार गंभीर

केंद्रीय विश्वविद्यालयों में शिक्षकों के रिक्त पदों को भरने के लिए सरकार के गंभीर होने का दावा करते हुए मानव संसाधन विकास मंत्री प्रकाश जावडेकर ने गुरूवार को जोर दिया कि इस साल के अंत तक अधिकतर खाली पदों पर नियुक्तियां हो जाएंगी.

टीचर बनने का सुनहरा मौका, निकली है 487 वैकेंसी

SSA (सर्व शि‍क्षा अभियान) ने नोटिफिकेशन जारी कर शिक्षक पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। योग्य प्रतिभागी 487 पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं।

शिक्षकों के पदों के लिए दावा आपत्ति 4 फरवरी तक

बीजापुर | शिक्षक (पंचायत) शारीरिक शिक्षा पद के प्राप्त आवेदन पत्रों की जिला पंचायत छानबीन समिति द्वारा प्राप्त आवेदन पत्रों की जांच की गई।

लोकल परीक्षाएं अब बोर्ड के साथ ही होंगी

झाबुआ। ब्यूरो 1 मार्च से आरंभ हो रही बोर्ड परीक्षाओं के साथ 9वीं-11वीं की लोकल परीक्षाएं भी मार्च में ही संपन्न हो जाएंगी। इसके लिए आदेश जारी कर दिए गए हैं। परीक्षा का समय दोपहर का रखा गया है, ताकि बोर्ड परीक्षाएं प्रभावित न हों।

57 हजार परीक्षार्थियों के लिए बनाए 142 केंद्र

एजुकेशन रिपोर्टर | बिलासपुर  छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की परीक्षा मार्च के दूसरे सप्ताह से शुरू हो रही है। इसके लिए तैयारियां की जा रही हैं। 10वीं और 12वीं की परीक्षा के लिए 142 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। वहीं इस वर्ष परीक्षा में 10वीं और 12वीं के 57 हजार 107 परीक्षार्थी परीक्षा देंगे।

तबादला पर आए शिक्षाकर्मियों को पदस्थापना के लिए करना पड़ेगा और इंतजार

दुर्ग। अन्य जिले से तबादला पर आए शिक्षाकर्मियों को पदस्थापना के लिए और इंतजार करना प़ डेगा। जिला पंचायत सामान्य प्रशासन समिति की बैठक में ऐसे शिक्षाकर्मियों की पदस्थापना वार्षिक परीक्षा के बाद किए जाने का निर्णय लिया गया है।

10 से शुरू होगी परीक्षा, अब बांट रहे छात्राओं को साइकिल

दुर्ग। सरकार की साइकिल योजना का अजब हाल है। ऐन बोर्ड परीक्षा के समय साइकिल बांटने भेजी है। परीक्षा को महज एक सप्ताह बाकी है और शिक्षा विभाग आई साइकिल बांटने में लगा हुआ है।

UPTET news