; paras[X - 1].parentNode.insertBefore(ad1, paras[X]); } if (paras.length > X + 4) { var ad1 = document.createElement('div'); ad1.className = 'ad-auto-insert ad-first'; ad1.innerHTML = ` ; paras[X + 3].parentNode.insertBefore(ad2, paras[X + 4]); } if (isMobile && paras.length > X + 8) { var ad1 = document.createElement('div'); ad1.className = 'ad-auto-insert ad-first'; ad1.innerHTML = ` ; paras[X + 7].parentNode.insertBefore(ad3, paras[X + 8]); } });

Advertisement

अध्यापकों ने छात्रों से पार्टी के नाम पर मांगी शराब, मुर्गा और पैसा

छत्तीसगढ़ के नारायणपुर जिले के एक स्कूल के शिक्षकों पर गंभीर आरोप लगे हैं. मामला केरलापाल ग्राम पंचायत के मिडिल स्कूल के प्रधानाचार्य और एक शिक्षक ने टी.सी. देने के नाम पर छात्र-छात्राओं से पैसा, शराब और मुर्गे की मांग कर डाली.

पहले नियुक्ति और अब शिक्षकों की पात्रता परीक्षा !

रायपुर। राज्य के स्कूलों में ऐसे शिक्षाकर्मी, जो कि बगैर टीईटी (अध्यापक पात्रता परीक्षा) पास होकर अपनी सेवाएं दे रहे हैं, उन्हें जुलाई में होने वाली टीईटी में शामिल होने के लिए कहा जा रहा है। वहीं इस मामले में शिक्षाविदें का कहना है कि पहले नियुक्ति और फिर पात्रता का परीक्षण करना गलत है। सरकार अपनी चूक को छिपाने के लिए शिक्षकों पर बोझ डाल रही है।

UPTET news