इस्पात टाइम्स/रायगढ़। कलेक्टर श्रीमती अलरमेलमंगई डी ने आज सृजन सभाकक्ष में सर्वशिक्षा अभियान एवं शिक्षा विभाग के अधिकारियों की बैठक लेकर शैक्षणिक गतिविधियों की गहन समीक्षा की। कलेक्टर ने विकास खण्ड शिक्षा अधिकारी, शैक्षणिक संकुल समन्वयक, सीएसी को स्कूलों का नियमित रूप से निरीक्षण करने की हिदायत दी। उन्होंने अधिकारियों को शालाओं के निरीक्षण के दौरान शिक्षकों की उपस्थिति, मध्यान्ह भोजन की गुणवत्ता एवं बच्चों की पढ़ाई पर विशेष ध्यान देने की हिदायत दी।