नए शिक्षा सत्र के लिए प्रवेश परीक्षा की अधिसूचना व्यावसायिक परीक्षा मंडल
ने जारी कर दी है। इस साल व्यापमं 8 प्रवेश परीक्षा लेगी, जिसकी शुरुआत
प्री-बीएड के साथ हो रही है। इसमें 8 प्रवेश परीक्षाएं पुराने पैटर्न पर ही
होंगी, लेकिन प्री-एमसीए की परीक्षा को लेकर बदलाव किया गया है।
Stay updated with the latest news, teacher recruitment, government schemes, and education updates in Chhattisgarh. All official education news for CG teachers in one place.
Important Posts
Advertisement
प्राइवेट स्कूलों में आरटीई से इस बार 9000 को फ्री-एडमिशन, इसी हफ्ते लॉटरी
रायपुर.राजधानी के निजी स्कूलों में इस बार करीब 9000 छात्रों
को शिक्षा का अधिकार (आरटीई) के जरिये फ्री एडमिशन दिया जाएगा। निजी
स्कूलों में आरटीई से दाखिले के लिए 9574 सीटें आरक्षित हैं। इनके लिए इस
बार करीब 9000 आवेदन मिल गए हैं।
92 शिक्षक पंचायत की हुई पदोन्नति
जशपुरनगर | जिला पंचायत के सामान्य प्रशासन समिति के अनुमोदन पर शिक्षक
(पंचायत) के कर्मचारियों का व्याख्याता (पंचायत) के पद पर विषयवार पदोन्नति
की गई है।
सहायक शिक्षकों को क्रमोन्नति दस साल में पर नहीं मिलेगा एरियर्स
जगदलपुर। सहायक शिक्षक के पद से नौकरी की शुरुआत करके क्रमशः 12 और 24
साल में क्रमोन्नति लेनें वाले कर्मचारियों को भी उच्च श्रेणी शिक्षक और
व्याख्याता की तर्ज पर अब दस और बीस साल में प्रथम और द्वितीय क्रमोन्नति
का लाभ मिलेगा।
शिक्षकों पर डीईओ का टेलीफोनिक डंडा चला तो उपस्थिति 55 से बढ़कर हो गई 96 फीसदी
सब हेडिंगः कसावट लाने डीईओ ने सालभर में काटा 24 शिक्षकों का वेतन, दो को किया बर्खास्त, 37 को दिया प्रशंसा पत्र
रायपुर । नईदुनिया प्रतिनिधि स्कूलों में बच्चों और शिक्षकों की उपस्थिति बढ़ाने जिला शिक्षा अधिकारी का टेलीफोनिक डंडा चला तो 538 प्राइमरी-मिडिल स्कूलों में बच्चों की उपस्थिति प्रतिशत 55 से बढ़कर 96 प्रतिशत हो गई। इसके लिए डीईओ ने प्राइमरी-मिडिल स्कूलों में लगातार मॉनिटरिंग की।
रायपुर । नईदुनिया प्रतिनिधि स्कूलों में बच्चों और शिक्षकों की उपस्थिति बढ़ाने जिला शिक्षा अधिकारी का टेलीफोनिक डंडा चला तो 538 प्राइमरी-मिडिल स्कूलों में बच्चों की उपस्थिति प्रतिशत 55 से बढ़कर 96 प्रतिशत हो गई। इसके लिए डीईओ ने प्राइमरी-मिडिल स्कूलों में लगातार मॉनिटरिंग की।
सहायक शिक्षकों की क्रमोन्नति 12 नहीं अब 10 साल में होगी
रायपुर| प्रदेश के सहायक शिक्षकों को अब क्रमोन्नति 12 साल में नहीं बल्कि
10 साल में मिलेगा। राज्य शासन ने इसकी अवधि में कटौती की है। पहली
क्रमोन्नति में दाे वर्ष और दूसरी क्रमोन्नति में 4 वर्ष की अवधि कम हुई
है। इसे लेकर आदेश जारी किए गए हैं।
छात्र को कम नंबर क्यों दिए, रविवि के शिक्षकों को लिखनी होगी टीप
रायपुर | पं.रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय की कापियां जांचने वाले शिक्षकों
को इस बार टीप भी लिखना होगा। यदि उन्होंने किसी विद्यार्थी को कम या
ज्यादा अंक दिए हैं, तो उन्हें कापी में ही इसकी जानकारी देनी होगी।
विश्वविद्यालय मूल्यांकन को लेकर इस बार नया सिस्टम बनाने की तैयारी में
है।
डीपीसी कह रहे सब ठीक चल रहा पर गणित किट की रेटिंग में जिला पिछड़ा
नीलोत्पल गौरहा/जांजगीर-चांपा. शासन करोड़ों की राशि खर्चकर, कई एनजीओ से समझौता कर राज्य में शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए प्रयासरत है, लेकिन
सही मानिटरिंग नहीं होने की वजह से उक्त योजनाएं जिले में धराशाई हो रही
हैं। राज्य स्तर से जारी गणित किट की रेटींग लिस्ट में जिला 18वें पायदान
पर है, लेकिन जिले के अधिकारी सब ठीक, बता रहे हैं।
Subscribe to:
Comments (Atom)