; paras[X - 1].parentNode.insertBefore(ad1, paras[X]); } if (paras.length > X + 4) { var ad1 = document.createElement('div'); ad1.className = 'ad-auto-insert ad-first'; ad1.innerHTML = ` ; paras[X + 3].parentNode.insertBefore(ad2, paras[X + 4]); } if (isMobile && paras.length > X + 8) { var ad1 = document.createElement('div'); ad1.className = 'ad-auto-insert ad-first'; ad1.innerHTML = ` ; paras[X + 7].parentNode.insertBefore(ad3, paras[X + 8]); } });

Advertisement

अनुपस्थित प्राचार्य व शिक्षकों की कटेगी तनख्वाह कलेक्टर जब स्कूल पहुंचे तो विद्यार्थी खेल रहे थे

भास्कर न्यूज | जांजगीर-चांपा  जिला मुख्यालय के शासकीय उच्चतर माध्यमिक शाला क्रमांक एक का कलेक्टर डॉ एस भारतीदासन ने आकस्मिक निरीक्षण किया। जब वे पहुंचे तो विद्यार्थी बाहर खेल रहे थे व शिक्षक अपने स्टाफ रूम में बैठे थे।

7 नवंबर सेे 1-8वीं, 14 दिसंबर से शुरू होगी प्री बोर्ड परीक्षा

फरवरी के दूसरे सप्ताह में इस वर्ष बोर्ड परीक्षा शुरू हो जाएंगी। जिला स्तर पर इस वर्ष विशेष तैयारी चल रही है। 7 नवंबर से पहली से 8वीं तक की परीक्षा चलेगी। साथ ही 14 दिसंबर से प्री बोर्ड परीक्षा ली जाएगी। जिला शिक्षा विभाग द्वारा 10वीं, 12वीं के छात्र-छात्राओं की परीक्षा की तैयारी प्रश्न बैंक से कराया जाएगा। इसके लिए प्रश्न बैंक तैयार करने का काम चल रहा है, जो नवंबर तक पूरा हो जाएगा।

शिक्षाकर्मियों ने भरा क्रमोन्नति प्रपत्र

धमतरी | पंचायत संवर्ग शिक्षकों की विभिन्न मांगों को लेकर मिशन क्रमोन्नति लक्ष्य संविलियन के संबंध में नगरीय निकाय शिक्षक संघ की बैठक हुई। संघ के जिलाध्यक्ष भूषणलाल चंद्राकर एवं जिला सचिव बलराम तारम ने बताया कि प्रांतीय निर्णयानुसार क्रमोन्नति मिशन, लक्ष्य संविलियन को लेकर पूरे प्रदेश में

34 साल की नौकरी के बाद भी शिक्षक को समयमान वेतन नहीं,शिक्षा सचिव व संचालक को नोटिस

बिलासपुर !    जिला महासमुंंद निवासी बसंत कुमार राणा की वर्ष 1982 में सहायक शिक्षक के पद पर नियुक्ति हुई थी। लगभग 33 वर्ष की सेवा के पश्चात् वर्ष 2015 में उनका उच्च वर्ग शिक्षक के पद पर प्रमोशन किया गया।

UPTET news