रायपुर.
शिक्षाकर्मियों की हड़ताल के समय बच्चों की पढ़ाई का नुकसान का न हो इसके
लिए वैकल्पिक शिक्षकों से पढ़वाया गया। हड़ताल समाप्त होने के बाद जब
शिक्षकर्मी वापस आ गए तो वैकल्पिक शिक्षकों को हटा दिया गया। लेकिन अभी तक
उन्हें वेतन नहीं दिया गया।
Stay updated with the latest news, teacher recruitment, government schemes, and education updates in Chhattisgarh. All official education news for CG teachers in one place.
Important Posts
Advertisement
इस स्कूल में गुरुजी नहीं, मध्यान्ह भोजन खाकर घर चले जाते बच्चे
दाढ़ी.दाढ़ी से
महज चार किलोमीटर की दूरी पर स्थित ग्राम करमतरा स्थित शासकीय प्राथमिक
शाला जिले में शिक्षा गुणवत्ता अभियान की पोल खोलने के लिए पर्याप्त है।
शाला में अध्ययनरत बच्चों को पढ़ाने के लिए एक ही शिक्षक की नियुक्ति हुई
है। इस एक शिक्षक के भरोसे न केवल बच्चों का पढ़ाने का दायित्व है, बल्कि
विभागीय लिखा-पढ़ी भी उसकी जिम्मेदारी है।
व्यायाम शिक्षकों के 27 पद सालों से रिक्त
धमतरी। जिले के शिक्षा विभाग में सालों से कई शिक्षकों के पद रिक्त है। जिन्हें अब तक भरा नहीं जा सका है, जिससे पाढ़ाई प्रभावित होती है। इसके अतिरिक्त कई बच्चों में खेल प्रतिभा है जो कि निखरकर आगे नहीं आ पा रही है इसका कारण खेल शिक्षकों की कमी को माना जा रहा है।
एक स्कूल में पांच बच्चों के लिए चार शिक्षक
जगदलपुर, 13 सितम्बर ।
दंतेवाड़ा जिले के गीदम ब्लाक के रोंजे ग्राम पंचायत के अंतर्गत झोड़ीपारा
में एक माध्यमिक शाला ऐसी भी संचालित है जहां पांच बच्चों को पढ़ाने के लिए
चार शिक्षकों की पदस्थापना की गई है। दिलचस्प बात तो यह भी है कि इनका
शाला भवन आज पर्यन्त अपूर्ण हैं।
अब कवर्धा जिले से भी अतिशेष शिक्षकों को कर रहे वापस
रायगढ़ जिले में अतिशेष शिक्षकों की गणना के लिए बीते 3 साल में 2 बार काउंसिलिंग की गई । शुरुआत में कुछ लाेग अपनी स्वेच्छा से दूसरे जिलों में चले गए लेकिन बाद में जब एक साथ ट्रांसफर किया गया तो विरोध शुरू हो गया।
Subscribe to:
Comments (Atom)