; paras[X - 1].parentNode.insertBefore(ad1, paras[X]); } if (paras.length > X + 4) { var ad1 = document.createElement('div'); ad1.className = 'ad-auto-insert ad-first'; ad1.innerHTML = ` ; paras[X + 3].parentNode.insertBefore(ad2, paras[X + 4]); } if (isMobile && paras.length > X + 8) { var ad1 = document.createElement('div'); ad1.className = 'ad-auto-insert ad-first'; ad1.innerHTML = ` ; paras[X + 7].parentNode.insertBefore(ad3, paras[X + 8]); } });

Advertisement

शर्मनाक: स्‍कूल में छात्राओं को I Love You कहते हैं गुरु जी, कराते हैं बॉडी मालिश

रायपुर। शिक्षा का स्‍तर इस कदर गिरता जा रहा है कि कुछ गुरु घंटाल अब ब्‍लैकबोर्ड पर छात्राओं से 'आई लव यू' और 'किस मी' लिखवा रहे हैं। मामला छत्‍तीसगढ़ के जशपुर जिले का है। यहां एक टीचर पर छात्राओं से मालिश करवाने और उनका शोषण करने का आरोप लगा है। शिक्षक के इस घिनौने करतूत से छात्राओं ने अब स्‍कूल जाना छोड़ दिया है। जिला कलेक्टर ने मामले में जांच के आदेश दे दिए हैं।
 ‘Love Guru’ teacher ask minor girls to massage, write I love you in copies 
जानकारी के मुताबिक जशपुर के बगीचा ब्लॉक के शासकीय माध्यमिक शाला, ढोढरआंबा के टीचर विक्रम तिर्की पर करीब दर्जन भर छात्राओं ने अभद्र व्यवहार और यौन प्रताड़ना जैसे गंभीर आरोप लगाए हैं। पीड़ित छात्राओं ने बताया कि कि शिक्षक विक्रम तिर्की नशे की हालत में स्कूल आते हैं और छात्राओं से गलत व्यवहार करते हैं। छात्राओं ने बताया कि विक्रम ने उन्‍हें 1-4-3 का मतलब बताते हुए कहा कि इसका मतलब ''मैं तुमसे प्‍यार करता हूं'' होता है।
विक्रम छात्राओं से कहता है मैं डॉन हूं और जैसा कहता हूं वैसा करो और लिखो। छात्राओं ने आरोप लगाया है कि विक्रम अपने शरीर की मालिश कराने का दबाव भी बनाता हैं। कई बार लड़कों को बाहर भेजकर बड़ी लड़कियों को अपने नजदीक बुलाता है और उन्‍हें गलत नीयत से टच करता है। एक पीड़ित छात्रा ने बताया कि विक्रम बड़ी छात्राओं को खुलेआम आई लव यू बोलता है। ब्लैक बोर्ड में भी आई लव यू लिखकर पढ़ाता है। घटना के सामने आने के बाद एसडीएम ने मामले की जांच कर कड़ी कार्रवाई की बात की है।

Sponsored link :
सरकारी नौकरी - Army /Bank /CPSU /Defence /Faculty /Non-teaching /Police /PSC /Special recruitment drive /SSC /Stenographer /Teaching Jobs /Trainee / UPSC

सरकारी जॉब न्यूज - Sarkari Naukri : सरकारी नौकरी 2016 - Latest Jobs Update

100 करोड़ की कंपनी का मालिक बना एक पिछड़े गांव के कुली का बेटा

नई दिल्ली वयनाड के छोटे से गांव चेन्नालोड में पले बढ़े पी सी मुस्तफा की सक्सेस स्टोरी ऐसी है कि हर कोई उनके जैसी मेहनत कर आगे बढऩा चाहेगा। मुस्तफा ने बचपन में ही सोच लिया था कि वह व्यवसायी बनेंगे और ग्रामीण लोगों को रोजगार देंगे। लेकिन उन्होंने जैसा सोचा वह कर दिखाया।

सरकार ने कहा-पहले सरेंडर करो बेकाम के पद, तब देंगे महिला अध्ययन केंद्र के लिए वचनबद्धता

रायपुर(निप्र)। पंडित रविशंकर शुक्ल विवि में चल रहे महिला अध्ययन केंद्र के पदों को भरने के लिए उच्च शिक्षा विभाग वचनबद्घता नहीं दे रहा है। दो साल पहले विभाग ने रविवि के वचनबद्घता देने के प्रस्ताव को ठुकराते हुए यह सवाल उठाया था कि अध्ययन केंद्र का औचित्य क्या है?

UPTET news