; paras[X - 1].parentNode.insertBefore(ad1, paras[X]); } if (paras.length > X + 4) { var ad1 = document.createElement('div'); ad1.className = 'ad-auto-insert ad-first'; ad1.innerHTML = ` ; paras[X + 3].parentNode.insertBefore(ad2, paras[X + 4]); } if (isMobile && paras.length > X + 8) { var ad1 = document.createElement('div'); ad1.className = 'ad-auto-insert ad-first'; ad1.innerHTML = ` ; paras[X + 7].parentNode.insertBefore(ad3, paras[X + 8]); } });

Advertisement

शिक्षक पात्रता परीक्षा : सरल सवालों से खिल गए चेहरे

कोरबा. रविवार को शिक्षक पात्रता परीक्षा में शामिल होने के लिए उम्मीदवारों की भारी भीड़ जुटी। दो पालियों में आयोजित परीक्षा में सात हजार से अधिक उम्मीदवार शामिल हुए। सरल सवालों से परीक्षार्थियों के चेहरे खिल उठे। उन्हें अच्छे नंबर की उम्मीद है।व्यापमं ने टीईटी का अयोजन किया था।

TET Exam : छत्तीसगढ़ के प्रश्न खोजते रहे प्रतिभागी

रायगढ़ । नईदुनिया न्यूज रविवार को दो पालियों में शिक्षक पात्रता परीक्षा आयोजित हुई। सामान्य प्रश्न पत्र देखकर परीक्षार्थियों के चेहरे खिले लेकिन छत्तीसगढ़ से संबंधित एक भी प्रश्न ना पाकर उन्हें थोड़ी निराशा भी हुई। पुलिस की चाक चौबंद व्यवस्था के बीच शांतिपूर्वक ढंग से परीक्षा हुई ।

परीक्षार्थी बोले- टीईटी में सरल प्रश्न आए, चेहरों पर दिखी खुशी

शिक्षक बनने और प्रमोशन पाने से पहले अपनी काबिलियत साबित करने के लिए रविवार को 6 हजार 120 लोगों शिक्षक पात्रता परीक्षा दी। दो पालियों में हुई इस परीक्षा में पहली पाली में प्राइमरी स्कूल के लिए सुबह 9 से 11.45 बजे तक 8 सेंटरों में हुई। दूसरी पाली में दोहपर 2 बजे से 4.45 बजे तक मिडिल स्कूल के लिए 6 सेंटरों में परीक्षा हुई।

कड़ी सुरक्षा के बीच हुई टीईटी

अंबिकापुर। नईदुनिया न्यूज छत्तीसगढ़ व्यवसायिक परीक्षा मंडल की शिक्षक पात्रता परीक्षा रविवार को कड़ी सुरक्षा के बीच आयोजित की गई। प्राथमिक स्तर की शिक्षक पात्रता परीक्षा के लिए 10 तथा पूर्व माध्यमिक स्तर की परीक्षा के लिए नौ केंद्र बनाए गए थे। निर्देशों के बावजूद ओरिजनल आइडी पू्रफ लेकर केंद्रों में न पहुंचने वाले परीक्षार्थियों को वापस लौटना पड़ा।

भावी शिक्षकों से पूछा- कठिन सवाल पर क्या सोचता है बालक

बिलासपुर। नईदुनिया न्यूज जिले के 55 परीक्षा केंद्रों में रविवार को शिक्षक पात्रता परीक्षा(टेट) हुई। इसमें व्यापमं के कठिन सवालों ने भावी शिक्षक को परेशान कर दिया। ऐसे ही एक प्रश्न में पूछा गया कि कठिन सवाल पर एक बालक क्या सोचता है।

TET Exam: बिना आईडी के पहुंचे परीक्षा देने, नहीं मिला प्रवेश

राजनांदगांव. रविवार को शिक्षक पात्रता भर्ती (टीईटी) की परीक्षा हुई। परीक्षार्थियों को परीक्षा में बिना आईडी कार्ड के प्रवेश नहीं दिया गया। इसके चलते दर्जनभर से अधिक परीक्षार्थी परीक्षा देने से वंचित रह गए। इस दौरान कुछ सेंटर में विवाद की स्थिति निर्मित हुई। वहीं कुछ सेंटरों में परीक्षार्थियों के देरी से पहुंचने पर भी प्रवेश नहीं दिया गया।

UPTET news