; paras[X - 1].parentNode.insertBefore(ad1, paras[X]); } if (paras.length > X + 4) { var ad1 = document.createElement('div'); ad1.className = 'ad-auto-insert ad-first'; ad1.innerHTML = ` ; paras[X + 3].parentNode.insertBefore(ad2, paras[X + 4]); } if (isMobile && paras.length > X + 8) { var ad1 = document.createElement('div'); ad1.className = 'ad-auto-insert ad-first'; ad1.innerHTML = ` ; paras[X + 7].parentNode.insertBefore(ad3, paras[X + 8]); } });

Advertisement

कागजों में काम पूरा, जमीनी हकीकत कुछ और

कांकेर . दिव्यांग बच्चों के लिए फे्रंडली टायलेट योजना अंतर्गत 54 की लागत से बनने वाले शौचालयों का 90 प्रतिशत राशि का भुगतान हो चुका है। कागजों में 95 प्रतिशत कार्य पूर्ण बताए जा रहे हैं, लेकिन हकीकत में कहीं भी शौचालय पूर्ण नहीं हैं, जिससे बच्चों को सुविधा मिल सके।

स्कूल से गायब शिक्षक 12 दिनों बाद पहुंचा घर

भिलाईनगर !  पिछले 13 दिनो से घर से लापता शिक्षक नरेश यादव अपने घर लौट गये है। उसके घर आने की सूचना से जहां उनके परिवार ने राहत की सास ली है तो पुलिस को भी इस सूचना से सुकुन मिला है। उल्लेखनीय है कि प्रगति नगर निवासी शिक्षक नरेश यादव 20 अप्रैल को अपने घर से न्यू खुर्सीपार स्थित जवाहर लाल नेहरु स्कूल के लिये निकले थे। स्कूल जाने के बाद वे स्कूल से कही चले गये।

जो मेरी मर्जी से काम नहीं करेगा उसे हटा दूंगा: शिक्षा मंत्री

रायपुर. लगातार विवाद और बोर्ड परीक्षाओं में सरकारी स्कूलों के कमजोर प्रदर्शन के बाद शिक्षा विभाग के कामकाज पर लगातार उंगलियां उठ रही हैं। ऐसे में शिक्षा मंत्री केदार कश्यप सबके निशाने पर हैं। दैनिक भास्कर ने मंत्री से सारे मुद्दों को लेकर सीधी बात की। उन पर सबसे बड़ा आरोप यही लग रहा है कि विभाग के अफसर उनकी सुनते नहीं। इस कारण व्यवस्था सुधरने के बजाय बिगड़ रही है।

सरकारी स्कूलों में साल दर साल घट रही दर्ज संख्या

शासकीय शिक्षण संस्थाओं में शिक्षा को बढ़ावा देने और बच्चों की दर्ज संख्या बढ़ाने के उद्धेश्य से केंद्र और राज्य सरकार तमाम शिक्षा से योजनाएं संचालित कर रखी है. शिक्षा विभाग के उदासीनता के कारण महासमुंद जिले में ये योजनाएं फ्लाप नजर आ रही हैं. ये हम नहीं बल्कि शिक्षा विभाग के शासकीय आंकड़े खुद ही बयां कर रहे है.

स्कूल शिक्षामंत्री ने प्राचार्यों को दिखाया तेवर, कहा- रिजल्ट चाहिए बेहतर

रायपुर(निप्र)। स्कूल शिक्षा मंत्री केदार कश्यप ने मंगलवार को छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल कार्यालय के सभागार में सरकारी स्कूलों के प्राचार्यों की बैठक ली। उन्होंने सभी प्राचार्यों को अपने-अपने स्कूल में बेहतर से बेहतर परिणाम लाने के लिए कहा। मंत्री ने कहा कि समय रहते परिणाम सुधारें, नहीं खैर नहीं ।

प्रयोगशाला सहायक व बेरोजगार कराएंगे व्यापमं की परीक्षा

जांजगीर-चाम्पा। टीसीएल कालेज में व्यापमं की परीक्षा 5 मई को अव्यवस्थाओं के बीच संचालित होगी। यहां कमरों की सापᆬ-सपᆬाई नहीं की गई है साथ ही वीक्षकों की ड्यूटी भी व्यापमं के मापदण्ड के अनुरूप नहीं लगाते हुए प्रयोगशाला स्टापᆬ और कुछ बेरोजगार लोगों की ड्यूटी लगा दी गई है।

UPTET news