; paras[X - 1].parentNode.insertBefore(ad1, paras[X]); } if (paras.length > X + 4) { var ad1 = document.createElement('div'); ad1.className = 'ad-auto-insert ad-first'; ad1.innerHTML = ` ; paras[X + 3].parentNode.insertBefore(ad2, paras[X + 4]); } if (isMobile && paras.length > X + 8) { var ad1 = document.createElement('div'); ad1.className = 'ad-auto-insert ad-first'; ad1.innerHTML = ` ; paras[X + 7].parentNode.insertBefore(ad3, paras[X + 8]); } });

Advertisement

जन शिकायतों का निराकरण नहीं तो रुकेगा वेतन

अंबिकापुर। कलेक्टर भीम सिंह ने जिला कार्यालय के सभाकक्ष में आयोजित समय-सीमा की बैठक में अधिकारियों को निर्देशित किया कि जनशिकायतों का त्वरित निराकरण करें।उन्होंने स्पष्ट किया है कि यदि किसी अधिकारी द्वारा अनावश्यक कारणों से तीन माह तक आवेदनों का निराकरण नहीं किया जाएगा, तो आवेदन के निराकरण होने तक संबंधित का वेतन भुगतान रोक दिया जायेगा तथा अनुशासनात्मक कार्रवाई भी की जाएगी।

पंचायत शिक्षकों का वेतन जारी

कांकेर | अंतागढ़ नगर पंचायत पखांजुर सहित जिले में कार्यरत सभी शिक्षक पंचायत संवर्ग को वेतन भुगतान का आदेश कलेक्टर ने जारी किया है।

व्याख्याता पंचायत भर्ती के लिए प्रतीक्षा सूची जल्द

कोरबा | जिला पंचायत में व्याख्याता पंचायत के 175 पदों पर भर्ती प्रक्रिया जारी है। प्रावीण्य सूची के अाधार पर 75 अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र जारी किया गया था, पर 41 ने ही पदभार ग्रहण किया।

पत्‍नी को नौकरी करने से नहीं रोक सकता पति: कोर्ट

नागपुर। वैसे तो महिलाओं को नौकरी करने के अधिकार प्राप्‍त हैं लेकिन फिर भी शादी के बाद उनके लिए काफी मुश्किलें पैदा हो जाती हैं। इसमें भी अगर उन्‍हें पति का साथ ना मिले तो मुश्किल और बढ़ जाती है। लेकिन कानून उनकी मदद के लिए तैयार है।

UPTET news