; paras[X - 1].parentNode.insertBefore(ad1, paras[X]); } if (paras.length > X + 4) { var ad1 = document.createElement('div'); ad1.className = 'ad-auto-insert ad-first'; ad1.innerHTML = ` ; paras[X + 3].parentNode.insertBefore(ad2, paras[X + 4]); } if (isMobile && paras.length > X + 8) { var ad1 = document.createElement('div'); ad1.className = 'ad-auto-insert ad-first'; ad1.innerHTML = ` ; paras[X + 7].parentNode.insertBefore(ad3, paras[X + 8]); } });

Advertisement

आउटसोर्सिंग से जोगी नाराज, शिक्षकों को दी चेतावनी

रायपुर। नईदुनिया प्रतिनिधि सरकारी स्कूलों में आउटसोर्सिंग से आने वाले शिक्षकों को जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ के सुप्रीमो अजीत जोगी ने चेतावनी दी है। उन्होंने कहा है कि अगले चुनाव में उनकी पार्टी की सरकार बनती है, तो निश्चित तौर पर उनकी नौकरी पर पुनर्विचार किया जाएगा।

सरकारी स्कूल का रिजल्ट सुधारने के लिए तैयार किया प्रश्न बैंक, बच्चों को बांटा जाएगा

जिले के सरकारी स्कूलों के रिजल्ट में सुधार लाने के लिए प्रश्न बैंक तैयार किए जा रहे हैं। इन प्रश्न बैंक को सरकारी स्कूलों में बांटा जाएगा। इसके लिए शिक्षकों को प्रशिक्षण दिया जा रहा है। जिला शिक्षा विभाग ने सत्र 2016-17 में मिशन बेटर एजुकेशन के तहत प्रश्न बैंक तैयार किए थे।

जिपं अध्यक्ष ने लगाया गोलमोल जवाब का आरोप, सीईओ ने कहा तो कर दें शिकायत

जांजगीर-चांपा. जिला पंचायत अध्यक्ष नंद किशोर हरबंश और जिला पंचायत सीईओ अजीत वसंत के बीच स्वाभिमान की लड़ाई थमने का नाम नहीं ले रही है। इस बारे में अध्यक्ष कार्मिक आयोग से लेकर पंचायत मंत्रालय तक शिकायत कर चुके हैं।

UPTET news