शिक्षाकर्मी अपनी मांगों को लेकर एक बार फिर आंदोलन की तैयारी कर रहे हैं। सरकार के लगातर छलावा से आहत शिक्षाकर्मी अब सरकार को घेरने तैयार हो रहे हैं। इसे लेकर छत्तीसगढ़ पंचायत नगरीय निकाय शिक्षक संघ की प्रांतीय इकाई की बैठक कलेक्टोरेट गार्डन रायपुर में प्रांतीय अध्यक्ष संजय शर्मा की अध्यक्षता में आयोजित की गई।
Stay updated with the latest news, teacher recruitment, government schemes, and education updates in Chhattisgarh. All official education news for CG teachers in one place.
Important Posts
Advertisement
चार शिक्षक बिना सूचना के अनुपस्थित मिले, नोटिस जारी
डोंगरगढ़| शिक्षा विभाग ने पूरे प्रदेश भर में शनिवार को सरकारी स्कूलों की टाइमिंग बदलते हुए सुबह 9 की जगह 7 बजे लगाने का निर्णय लिया। यह फरमान 1 अक्टूबर से ही सभी स्कूलों में लागू हो गया। इसके पहले ही सप्ताह में ही डोंगरगढ़ ब्लॉक के वनांचल स्कूलों में पदस्थ 4 शिक्षक बिना सूचना के नदारद मिले।
छत्तीसगढ़ पंचायत नगरीय निकाय शिक्षक संघ ने वेतनमान के लिए बनाई रणनीति
कोरबा| छत्तीसगढ़ पंचायत नगरीय निकाय शिक्षक संघ के महासचिव मुकुंद उपाध्याय ने बताया कि संघ की बैठक रायपुर में हुई है। जिसमें क्रमोन्नति है मिशन- लेकर रहेंगे संविलियन की थीम पर रणनीति तय कर संघर्ष किया जाएगा।बैठक में सभी जिलाध्यक्ष, प्रांतीय कार्यकारिणी, कोर कमेटी के बीच संघ के प्रदेश अध्यक्ष संजय शर्मा ने बताया कि संविलियन, शासकीयकरण के लिए मिशन 2016-18 प्रारंभ किया गया है।
संविलियन की मांग को लेकर शिक्षक भरेंगे प्रपत्र
बिलासपुर| छत्तीसगढ़ पंचायत नगरीय निकाय शिक्षक संघ के प्रांताध्यक्ष संजय शर्मा के मुताबिक संविलियन, शासकीयकरण व क्रमोन्नति के लिए रणनीति तय की गई है।
डौंडी ब्लॉक के शिक्षक डाइस प्रपत्र भरने में व्यस्त, स्कूलों में ठप हो गई पढ़ाई
डौंडी|ब्लॉक के स्कूलो में डाइस प्रपत्र भरे जाने का काम चल रहा है। इससे स्कूलों में पढ़ाई ठप हो गई है।
कक्षा पहली से बारहवीं तक के छात्रों का बायोडाटा भरा जा रहा है। एक छात्र के फार्म भरने में 20 से 25 मिनट का समय शिक्षकों को लग रहा है। क्षेत्र के सभी स्कूलों के शिक्षकों का पूरा समय प्रपत्र भरने में ही जा रहा है।
कक्षा पहली से बारहवीं तक के छात्रों का बायोडाटा भरा जा रहा है। एक छात्र के फार्म भरने में 20 से 25 मिनट का समय शिक्षकों को लग रहा है। क्षेत्र के सभी स्कूलों के शिक्षकों का पूरा समय प्रपत्र भरने में ही जा रहा है।
बारहवीं पास और बिना डीएड वाले शिक्षकों को भी पदोन्नति का लाभ
कोरबा| छत्तीसगढ़ पंचायत नगरीय निकाय शिक्षक संघ के महासचिव मुकुंद उपाध्याय ने बताया कि संघ की बैठक रायपुर में हुई है। जिसमें क्रमोन्नति है मिशन- लेकर रहेंगे संविलियन की थीम पर रणनीति तय कर संघर्ष किया जाएगा।
Subscribe to:
Comments (Atom)