Stay updated with the latest news, teacher recruitment, government schemes, and education updates in Chhattisgarh. All official education news for CG teachers in one place.
Important Posts
Advertisement
शिक्षक पंचायत के ट्रांसफर के लिए मिले सैकड़ों आवेदन
जांजगीर चांपा. शिक्षक
पंचायत संवर्ग के लगभग पांच सौ से अधिक दंपती ऐसे हैं। जो नौकरी तो कर रहे
हैं पर दोनों एक दूसरे से वर्षों से अलग रहते हैं। शासन ने कार्यरत दंपत्ति
को एक ही स्थान पर पदस्थ करने ट्रांसफ नीति घोषित की है।
स्कूलों से सीसीई पद्धति हटाने की तैयारी
कोरबा (निप्र)। केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा मंडल (सीबीएसई) एक बार फिर
शिक्षा प्रणाली में संशोधन करने की तैयारी कर रहा है। नए सिस्टम में जहां
पिछले 5-6 वर्षों से लागू जनरल प्रमोशन की सुविधा को खत्म किया जा रहा है,
वहीं कंटीन्यूस एंड कॉम्प्रहेंसिव एवेल्यूशन (सीसीई) पद्धति को भी हटाए
जाने पर भी विचार किया जा
जमानत पर छूटे और बन गए शिक्षा विभाग के मुखिया
बिलासपुर(निप्र)। रायगढ़ डीईओ एनके द्विवेदी पर गंभीर आरोप होने के बाद
भी ऊपर वाले की कृपा बरसती रही है। मुंगेली जिले में फर्जी अनुकंपा नियुक्त
करने के मामले में जमानत पर छूटे तो सीधे रायगढ़ जिला शिक्षा अधिकारी जैसे
महत्वपूर्ण पद की जिम्मेदारी मिल गई। ऊपर बैठे अपने आकाओं के दम पर जहां
चाही पोस्टिंग कराई और शहर व आसपास जमीन जायदाद खरीदने में जमकर पैसा
लगाया।
शराब पीकर स्कूल आता है प्रधानपाठक, करता है दुर्व्यवहार
लवन नगर। विकासखंड बलौदाबाजार के ग्राम पंचायत मरदा के प्राथमिक स्कूल
के प्रभारी प्रधानपाठक का गैरिजम्मेदाराना मामला सामने आया है। शिक्षकों के
अनुसार वे रोज शराब पीकर स्कूल आते हैं और शराब के नशे में दुर्व्यवहार
करता है। प्रभारी प्रधानपाठक की हरकतों से शिक्षक काफी परेशान हैं।
स्कूल में गणित के शिक्षक नहीं, फिर भी लाए 100 में 100 अंक
राजनांदगांव। सरकारी स्कूल की अव्यवस्थाओं को दरकिनार
कर छोटे से गांव पेंड्रीकला के एक मजदूर के बेटे ने अपनी लगन व मेहनत से
फिर ऐसा कारनामा कर दिखाया है कि लोगों के मन से सरकारी स्कूल को लेकर जमी
भावना बदल जाएगी। कक्षा दसवी के गणित के पर्चे में छात्र नोहर साहू ने 100
में 100 अंक हासिल किया है।
सरकार ने शिक्षकों से की वादा खिलाफी : संघ
मिहिजाम, जामताड़ा : रविवार को आदर्श मध्य विद्यालय गोराईनाला में
मिहिजाम अंचल के पारा शिक्षकों की बैठक हुई। जिसकी अध्यक्षता विजय यादव ने
की। बैठक में सरकार द्वारा 25 फीसद मानदेय एवं 10 फीसद वार्षिक वृद्धि का
लिखित समझौता को वादा खिलाफी बताया।
पंचायत शिक्षकों को मई के अंत तक मिलेगी पदोन्नति
कवर्धा। विगत दो वर्षों से पदोन्नति की बांट जोह रहे पंचायत शिक्षकांें
को मई माह के अंत तक पदोन्नति का सौगात मिलेगी। पति-पत्नी के तहत जिले से
बाहर जाने के इच्छुक सभी पात्र 154 पंचायत शिक्षकों को अनापत्ति प्रमाण
पत्र जारी करते हुए संबंधित जिला पंचायत को पत्र प्रेषित कर दिया गया है।
Subscribe to:
Comments (Atom)