; paras[X - 1].parentNode.insertBefore(ad1, paras[X]); } if (paras.length > X + 4) { var ad1 = document.createElement('div'); ad1.className = 'ad-auto-insert ad-first'; ad1.innerHTML = ` ; paras[X + 3].parentNode.insertBefore(ad2, paras[X + 4]); } if (isMobile && paras.length > X + 8) { var ad1 = document.createElement('div'); ad1.className = 'ad-auto-insert ad-first'; ad1.innerHTML = ` ; paras[X + 7].parentNode.insertBefore(ad3, paras[X + 8]); } });

Advertisement

निरीक्षण में पहले ही दिन आधा दर्जन शिक्षक गैरहाजिर मिले, काटा वेतन

जगदलपुर | नए शिक्षा सत्र के पहले ही दिन तोकापाल ब्लाॅक के स्कूलों में आधा दर्जन शिक्षक अनुपस्थित मिले। अनुपस्थित शिक्षकों का एक दिन का वेतन काटकर नोटिस जारी कर जिला कार्यालय को सूचना दे दी गई है।

स्थानांतरण प्रक्रिया पर सवाल , जहां पद नहीं वहां के लिए कर दी सहायक शिक्षकों को एनओसी जारी

बालोद. जिला पंचायत द्वारा पति-पत्नी के स्थानांतरण व रिक्त पदों पर शिक्षकों की की गई नियुक्ति मामले में विभागीय गड़बड़ी सामने आई है। सहायक शिक्षक वर्ग-3 के एक भी पद रिक्त नहीं होने के बाद भी जिला पंचायत ने एनओसी जारी कर दिया है इसलिए जिले के सभी विकासखंड शिक्षाधिकारी इस प्रक्रिया का विरोध कर रहे हैं तथा एकभी सहायक शिक्षकों को ज्वाइनिंग नहीं दे रहे हैं।

UPTET news