; paras[X - 1].parentNode.insertBefore(ad1, paras[X]); } if (paras.length > X + 4) { var ad1 = document.createElement('div'); ad1.className = 'ad-auto-insert ad-first'; ad1.innerHTML = ` ; paras[X + 3].parentNode.insertBefore(ad2, paras[X + 4]); } if (isMobile && paras.length > X + 8) { var ad1 = document.createElement('div'); ad1.className = 'ad-auto-insert ad-first'; ad1.innerHTML = ` ; paras[X + 7].parentNode.insertBefore(ad3, paras[X + 8]); } });

Advertisement

यूपी में टीचर बनने का सबसे बढिया मौका 1882 पदों पर होगी भर्ती

अगर आप टीचर बनने की चाह रखते हैं । तो आपके सबसे बढ़ि‍या मौका है। माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड अब 15 से 17 जून के बीच पीजीटी और टीजीटी की परीक्षा आयोजित कराएगा। इसके तहत कुल 1882 पदों पर भर्ती होगी। इसके लि‍ए साल 2011 में ही वि‍ज्ञापन नि‍काला गया था।

वोकेशनल गाइडेंस काउंसलर के 326 पदों पर भर्ती, Apply Soon

शिक्षा निदेशालय, राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र दिल्ली, ने वर्ष 2016-17 के लिए दिल्ली सरकार के स्कूलों में गेस्ट टीचर और वोकेशनल गाइडेंस काउंसलर के 326 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किया है. पात्र अभ्यर्थी इन पदों के लिए निर्धारित प्रारूप के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन 10 जून 2016 तक कर सकते है.

शिक्षा विभाग के इस नए प्रयोग से बोर्ड परीक्षा की होगी अच्छी तैयारी

रायपुर। छात्रों को बोर्ड परीक्षा पैटर्न से अवगत कराने के लिए इस बार राज्य का शिक्षा विभाग एक प्रयोग करने जा रहा है। इस साल से बोर्ड की बुक्स में अनसाल्वड पेपर और विशेषज्ञों के टिप्स भी होंगे। वहीं स्कूल शिक्षा विभाग का मानना है कि इस प्रयोग से बोर्ड का परीक्षा परिणाम प्रतिशत भी बढ़ेगा।

प्रोत्साहन योजनांतर्गत आवेदन आमंत्रित

राजनांदगांव| शिक्षा सत्र 2016-17 में अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति विद्यार्थियों के लिए आर्यभट्ट विज्ञान एवं वाणिज्य शिक्षण प्रोत्साहन योजनांतर्गत भविष्य में शिक्षक बनने की इच्छुक छात्राओं से विज्ञान एवं वाणिज्य शिक्षा केन्द्र कन्या दुर्ग में प्रवेश हेतु आवेदन आमंत्रित की गई है।

पदोन्नति में व्याख्याता पदों को सुरक्षित रखने की मांग

भास्कर संवाददाता | अंबिकापुर  व्याख्याता पंचायत की पदोन्नति में नियमित व्याख्याता टी संवर्ग के पदों को सुरक्षित रखे जाने की मांग को लेकर छत्तीसगढ़ प्रदेश शिक्षक फेडरेशन ने जिले के प्रवास पर आए स्कूल शिक्षा मंत्री केदार कश्यप को ज्ञापन सौंपा है।

UPTET news