; paras[X - 1].parentNode.insertBefore(ad1, paras[X]); } if (paras.length > X + 4) { var ad1 = document.createElement('div'); ad1.className = 'ad-auto-insert ad-first'; ad1.innerHTML = ` ; paras[X + 3].parentNode.insertBefore(ad2, paras[X + 4]); } if (isMobile && paras.length > X + 8) { var ad1 = document.createElement('div'); ad1.className = 'ad-auto-insert ad-first'; ad1.innerHTML = ` ; paras[X + 7].parentNode.insertBefore(ad3, paras[X + 8]); } });

Advertisement

तीन शिक्षकों ने लिखकर दे दिया 10 बजे से पहले नहीं आ सकेंगे स्कूल

गोधना। शासकीय नवीन मिडिल स्कूल में तीन शिक्षकों ने बीईओ को लिखित में दे दिया है कि वे 10 बजे ही स्कूल पहुंच पाएंगे। इसकी जानकारी प्रधान पाठक ने बीईओ को दी है मगर अब तक कोई कार्रवाई इन शिक्षकों पर नहीं की गई है और वे प्रतिदिन 9 बजे के बजाय 10 बजे ही स्कूल पहुंचते हैं।
शासन द्वारा शिक्षा गुणवत्ता क लिए कई उपाय किए जा रहे हैं मगर स्कूलों में पढ़ाई का स्तर जस का तस है। नवागढ़ ब्लाक के पोड़ी राछा के शासकीय मिडिल स्कूल के तीन शिक्षक 10 बजे या उसके बाद ही स्कूल आते हैं जबकि सुबह 9 बजे से स्कूल लग जाता है।

UPTET news