बैकुंठपुर. शिक्षक को अपनी कार से इतना मोह था कि खेलने के दौरान छात्रों से उसमें खरोंच लगी तो उसने हैवानियत की सारी हद पार कर दी। छात्रों को न केवल उसने डंडे व बेल्ट से बेदम पीटा बल्कि 3 घंटे तक कमरे में भी बंद कर रखा। बच्चे रोते रहे लेकिन शिक्षक को तरस नहीं आई।
बच्चों के शरीर पर डंडे व बेल्ट के निशान उभर आए हैं।
बच्चों को पीटने के बाद शिक्षक ने उन्हें यह धमकी भी दी कि यदि इस घटना की जानकारी किसी को दोगे तो कार से घसीट कर मारूंगा। पूरा मामला कोरिया जिले के जवाहर नवोदय विद्यालय का है। मामला सामने आने के बाद पीडि़त छात्रों के परिजन स्कूल पहुंचे और हंगामा मचाया। सूचना मिलते ही अधिकारी पहुंच गए हैं मामले की पड़ताल शुरू हो गई है।
spots of beaten
बैकुंठपुर के रविवार की रात बिजली गुल थी। इस दौरान जवाहर नवोदय विद्यालय में पढऩे वाले कक्षा सातवीं के पीयूष कुमार पिता सुरेश, आयुष पिता स्वर्गीय अभय और उमेश सिंह मरकाम पिता भगवान सिंह परिसर में खेल रहे थे। इसी बीच शिक्षक बीपी गुप्ता की कार में मामूली स्क्रेच आ गई और नंबर प्लेट टूट गया।
इसकी जानकारी किसी अन्य ने बुधवार को उक्त शिक्षक को दे दी। इससे आक्रोशित शिक्षक ने दोपहर भोजन अवकाश के बाद तीनों छात्रों को बुलाया और पीटते हुए परिसर में बने अपने आवास में ले गया। यहां उसने तीनों छात्रों को डंडे व जमकर पिटाई की। आलम ये था कि पीयूष और आयुष को उसने उठाकर जमीन पर पटक दिया।
Spots on hand
पिटाई से तीनों छात्रों के शरीर पर निशान उभर आए हैं। इतने से भी शिक्षक का मन नहीं भरा तो उसने तीनों को 3 घंटे तक कमरे में बंद कर दिया। उसने छात्रों को धमकी दी कि यदि इसके बारे में किसी को बताया तो कार में बांध घसीटकर मारूंगा।
मोबाइल से दी पिता को जानकारी
घटना के बाद जब बच्चों को छोड़ा गया तो एक ने मोबाइल से अपने पिता को इसकी जानकारी दी। सूचना मिलते ही तीनों के अभिभावक नवोदय विद्यालय पहुंच गए और उन्होंने वहां जमकर हंगामा मचाया। इसके बाद बच्चे सामने आए और प्रभारी प्राचार्य ज्ञानप्रकाश खेस उन्हें सिटी कोतवाली लेकर पहुंचे। यहां से पुलिस उन्हें अस्पताल लेकर पहुंची और उनका मुलाहिजा कराया।
Guardian in school
एक और शिक्षक ने भी मारा
बच्चों ने यह भी बताया कि शिक्षक बीपी गुप्ता के साथ एक और शिक्षक जीयूत कुमार चक्रवर्ती ने भी उनके साथ मारपीट की है। शिक्षकों ने यह बताया कि आरोपी शिक्षक भैयाथान का निवासी है और हाल ही में यहां पदस्थ हुआ है।
दोनों शिक्षकों को करेंगे बर्खास्त
मामले में जब प्राचार्य श्रीनिवास राव से जानकारी ली गई तो उन्होंने कहा कि मैं मीटिंग में रायपुर आया हूं लेकिन मुझे घटना की जानकारी फोन से मिल गई है। उक्त दोनों शिक्षकों को बर्खास्त कर दिया जाएगा।
Pay-scale / Merit / Counseling / Appointment / Transfer / Court - case & all Chhatisgarh latest news - Source of Reliable Information
Ads Area
Follow Us
- ख़बरें अब तक
- सरकारी नौकरी
- Big Breaking News :सुप्रीमकोर्ट , शिक्षामित्र केस
- UPTET Merit / Counseling / Appointment
- rss
- MNP
- Online Bill Payment
- Online Booking
- Plan Change
- Registration / Payment Process for Landline
- SMS & Voice Calls
- Unlimited Calls
- Unlimited Internet Plan
- VAS services
- WiFi Hotspots
Breaking News
Govt Jobs : Opening
Recent in Fashion
Random Posts
';
(function() {
var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true;
dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js';
(document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq);
})();