Facebook

Govt Jobs : Opening

शिक्षकों की कमी होने पर स्कूलों में दी जाएगी स्मार्ट क्लास की सुविधा: कलेक्टर

छत्तीसगढ़ में धमतरी जिले के नगरी ब्लॉक में शिक्षकों की कमी के कारण बच्चों का भविष्य दांव पर लग गया है. बच्चों के लिए अपने भविष्य को गढ़ना उनके लिए एक बड़ी चुनौती बनती जा रही है.
मालूम हो कि जो शिक्षक और शिक्षाकर्मी अपने हक की बात करते हुए लगातार आंदोलन कर रहे हैं, वो उन गांवों में जाना नहीं चाहते जहां सबसे ज्यादा ज्ञान की ज्योत जलाने की जरूरत पड़ती है.

बता दें कि ये रिमोट इलाके होते हैं, जहां विकास देर से पहुंचता है. नगरी ब्लॉक के सोनझरी गांव के लोग लगातार कई सालों से शिक्षक की मांग को लेकर आंदोलन करते आ रहे हैं. हर साल इस गांव के पालक स्कूल शुरू होने के बाद जिला प्रशासन के पास अपनी वहीं पुरानी समस्याओं को लेकर पहुंचते हैं, लेकिन फिर से कोई सुनवाई नहीं होती.

उन्हें महज शिक्षक की नियुक्ति करने का आश्वासन मिलता है, लेकिन शिक्षक नहीं मिल पाता. बता दें कि सोनझरी गांव के स्कूल में 86 बच्चों के पीछे सिर्फ दो शिक्षक हैं, जिसकी वजह से हर साल यहां के बच्चे फेल हो जाते हैं. साथ ही बच्चों का बार बार फेल होने से गांव भी बदनाम हो चुका है. नाराज पालकों ने एक बार फिर से जिला प्रशासन को अपनी समस्या सुनाई है. साथ ही चेतावनी भी दी है कि अब अगर शिक्षक नहीं मिला तो वे अपने बच्चों को खेत में कम करवाएंगे और स्कूलों में ताला लगा देंगे.

चेतावनी से हड़बड़ाए प्रशासन स्मार्ट क्लास के जरिए समस्या का हल निकालने की बात कही है. मामले में धमतरी कलेक्टर सी. आर. प्रसन्ना ने कहा कि जहां पर भी शिक्षकों की कमी है वहां पर वे स्मार्ट क्लास की सुविधा दे रहे हैं.

Recent in Fashion

Random Posts

'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();