अभनपुर जनपद में नाबालिग और अयोग्य लोगों को
शिक्षाकर्मी नियुक्त करने का मामला सामने आया है. सूचना के अधिकार से इस
पूरे मामले का खुलासा हुआ है, जिला पंचायत की जांच में भी इस बात की पुष्टि
हो चुकी है. बावजूद इसके दोषियों पर अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई.
दिनेश साहू, वंदना साहू, बिंदावती ध्रुव, गौमती साहू, सुषमा सोनी, डेमीन साहू और गोदावरी साहू ये वो 7 नाम है. जो सूचना के अधिकार के तहत मिली जानकारी के मुताबिक, आपात्र होते हुए भी अभनपुर जनपद द्वारा वर्ष 2005, 2006 और 2007 की भर्ती के दौरान शिक्षाकर्मी नियुक्त किए गए. दिनेश, वंदना और बिंदावती ध्रुव भर्ती के समय नाबालिग थे. वहीं गोमती, सुषमा, डेमीन और गोदावरी ने अपने प्रमाणपत्रों में जालसाजी करके नौकरी हासिल कर ली.
इस मामले की जिला पंचायत रायपुर में शिकायत की गई है. जिला
पंचायत ने अपनी जांच में सातों शिक्षाकर्मियों को अयोग्य पाया और अभनपुर
जनपद को 15 दिन में कार्रवाई करने का निर्देश दिया है. मगर 4 महीने बीत
जाने के बाद भी दोषियों पर अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है.
प्राथी महेश बंजारे, जनपद अध्यक्ष खेमराज कौशले और उपाध्यक्ष टिकेन्द्र ठाकुर खुद मामले में कार्रवाई को लेकर आवाज उठा चुके है. सामान्य सभा की बैठक में अधिकारियों को कार्रवाई के लिए निर्देशित कर चुके है, बावजूद इसके अधिकारी फिर से जांच की बात कहकर कार्रवाई को टाल रहे है. इस मामले को लेकर राजनीति भी शुरू हो चुकी है. कांग्रेस के नेता सीधे सरकार के कामकाज पर सवाल उठा रहे है.
Sponsored link :
दिनेश साहू, वंदना साहू, बिंदावती ध्रुव, गौमती साहू, सुषमा सोनी, डेमीन साहू और गोदावरी साहू ये वो 7 नाम है. जो सूचना के अधिकार के तहत मिली जानकारी के मुताबिक, आपात्र होते हुए भी अभनपुर जनपद द्वारा वर्ष 2005, 2006 और 2007 की भर्ती के दौरान शिक्षाकर्मी नियुक्त किए गए. दिनेश, वंदना और बिंदावती ध्रुव भर्ती के समय नाबालिग थे. वहीं गोमती, सुषमा, डेमीन और गोदावरी ने अपने प्रमाणपत्रों में जालसाजी करके नौकरी हासिल कर ली.
प्राथी महेश बंजारे, जनपद अध्यक्ष खेमराज कौशले और उपाध्यक्ष टिकेन्द्र ठाकुर खुद मामले में कार्रवाई को लेकर आवाज उठा चुके है. सामान्य सभा की बैठक में अधिकारियों को कार्रवाई के लिए निर्देशित कर चुके है, बावजूद इसके अधिकारी फिर से जांच की बात कहकर कार्रवाई को टाल रहे है. इस मामले को लेकर राजनीति भी शुरू हो चुकी है. कांग्रेस के नेता सीधे सरकार के कामकाज पर सवाल उठा रहे है.
सरकारी नौकरी - Army /Bank /CPSU /Defence /Faculty /Non-teaching /Police /PSC /Special recruitment drive /SSC /Stenographer /Teaching Jobs /Trainee / UPSC