Facebook

Govt Jobs : Opening

लाखों रुपए की छात्रवृत्ति फर्जीवाड़े की जांच शुरू

महासमुंद. 2012-15 की अवधि के दौरान विकासखंड शिक्षाधिकारी कार्यालय में लाखों के छात्रवृत्ति की गड़बड़ी की जांच शुरू हो गई। ज्ञात हो कि इस फर्जीवाड़े की शिकायत संकुल समन्वयकों और छात्रों के पालकों ने की थी। इसके बाद भी प्रकरण की जांच कराने से शिक्षा विभाग परहेज करता रहा।
इस मुद्दे को पत्रिका ने प्रमुखता से लगातार प्रकाशित किया। जिस पर पीडि़तों ने कलक्टर से शिकायत की। इसकी जांच करने के लिए शिक्षा विभाग के अफसरों ने एक माह से ज्यादा का समय लगा दिया।

बहरहाल, जांच टीम गठित कर दी गई है। आर्थिक गड़बड़ी की जांच सिरपुर हाईस्कूल के प्राचार्य आरसी अग्रवाल व जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय के मुख्य लिपिक आरके साहू को दी गई है। जांच टीम ने विकासखण्ड शिक्षाधिकारी कार्यालय बागबाहरा पहुंचकर इस प्रकरण से जुड़े कर्मचारी अधिकारी को सिर्फ नोटिस जारी करने की कार्रवाई की है। इस प्रकरण की जांच के दायरे में आने वाले संकुल समन्वयक व आरोपी व्याख्याता विश्राम बघेल को 27 जून को विकासखंड कार्यालय में उपस्थित होकर जवाब प्रस्तुत करना है।
विधानसभा में मुद्दा उठाने की करेंगे मांग


छत्तीसगढ़ जनता कांग्रेस के नेता सिकंदर सिंह ठाकुर, गणेश शर्मा, केजू चक्रधारी अध्यक्ष सरपंच संघ एवं छत्तीसगढ़ जनता कांग्रेस के युवा नेता पूरे प्रकरण को गंभीरता से लेते हुए कलक्टर से मांग की है कि छात्रवृत्ति फर्जीवाड़े की जांचकर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जाए। वहीं जिला शिक्षाधिकारी द्वारा बनाई गई जांच टीम को रद्द कर किसी अन्य विभाग के उच्चाधिकारी से कराई जाए। उन्होंने पूर्व मुख्यमंत्री अजीत जोगी को अवगत कराकर उच्चस्तरीय जांच कराने की मांग करेंगे और जुलाई से प्रारंभ हो रहे विधानसभा सत्र में मामला को उठाए जाने की मांग अमित जोगी से भी करेंगे।
Sponsored link :
सरकारी नौकरी - Army /Bank /CPSU /Defence /Faculty /Non-teaching /Police /PSC /Special recruitment drive /SSC /Stenographer /Teaching Jobs /Trainee / UPSC

Recent in Fashion

Random Posts

'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();