एजुकेशन रिपोर्टर | बिलासपुर जिला शिक्षा विभाग में श्रेष्ठ शिक्षक का पुरस्कार पाने की बारी आई तो स्कूल के प्राचार्यों ने चहेतों की लिस्ट भेजकर पुरस्कार देने की सिफारिश कर दी। जिला शिक्षा विभाग ने इसे नजरअंदाज करते हुए उन स्कूलों से सौ फीसदी रिजल्ट का प्रमाण पत्र मांगा।
संभाग व जिले में शिक्षकों को श्रेष्ठ शिक्षक का पुरस्कार 17 सितंबर को सिम्स ऑडिटोरियम में दिया जाएगा। इसके लिए संभाग व जिले के तीन-तीन शिक्षकों को और ब्लाक लेवल पर हर विकासखंड से तीन शिक्षकों के नाम मंगाए गए थे। जिले व संभाग में बनाई गई सूची आयुक्त के दस्तखत व कमेटी के अनुमोदन के बाद फाइनल हुई। इसलिए नामों में पारदर्शिता बरती गई, लेकिन ब्लॉक से आने वाले नामों में कई स्कूलों के प्राचार्यों ने चहेतों की लिस्ट भेज दी। विभाग ने ऐसे कई स्कूलों के आवेदन की जांच कर उन्हें लिस्ट से बाहर कर दिया। इस मापदंड में सिर्फ उन स्कूलों को ही शामिल किया जो बीते साल की मुख्य परीक्षा में पूरे सौ फीसदी रिजल्ट लेकर आए हैं। इन सभी स्कूलों के 297 शिक्षकों को मुख्यमंत्री गौरव अलंकरण समारोह में पुरस्कृत किया जाएगा।
संभाग के इन 27 श्रेष्ठ शिक्षकों को दिया जाएगा पुरस्कार
पारदर्शिता बरतने के लिए मांगा गाया सौ फीसदी का प्रमाण
मुख्यमंत्री गौरव अलंकरण समारोह में सूची मंगाए जाने में पूरी तरह पारदर्शिता बरती गई है। स्कूलों से बीते साल के मुख्य परीक्षा का रिजल्ट मांगा गया है। उसके आधार पर उन स्कूलों के शिक्षकों का नाम सूची में शामिल किया गया है। हेमंत उपाध्याय, डीईओ,बिलासपुर
संभाग के 27 शिक्षकों के लिए बनाई गई है तीन केटेगरी
संभाग के 27 शिक्षकों के लिए तीन केटेगरी में संभाग के लिए शिक्षा श्री, जिले के लिए ज्ञानदीप और ब्लॉक के शिक्षकों के लिए शिक्षा दूत नाम से सूची बनाई गई है। इनमें संभाग लेवल पर दस-दस हजार, जिला लेवल पर सात-सात हजार और ब्लॉक लेवल पर पांच-पांच हजार रुपए का पुरस्कार दिया जाएगा।
अश्वनी साहू, शासकीय प्राथमिक शाला अमने
शकुंतला पटेल, शासकीय प्राथमिक शाला बड़ेबरर
सलामुद्दीन, शासकीय प्राथमिक शाला भाठापारा
शिवकुमार मरावी, शासकीय प्राथमिक शाला ठाकुरदेवा
शिवकुमार सारथी, शासकीय प्राथमिक शाला कौआताल
प्रकाश शुक्ला, शासकीय प्राथमिक शाला चिचिरदा
नंदनी कश्यप, शासकीय प्राथमिक शाला तखतपुर
कमल प्रसाद छत्रे, शासकीय प्राथमिक शाला कुरेली
रविशंकर पैकरा, शासकीय प्राथमिक शाला आमगांव
मंजुला उपाध्याय, शासकीय प्राथमिक शाला गोरखपुर
संतोष सोनी, शासकीय प्राथमिक शाला गांगपुर
गीता देवांगन, शासकीय प्राथमिक शाला बचरवार
प्रदीप कुमार पैकरा, शासकीय प्राथमिक शाला जिल्दा
मानसिंह परतोती, शासकीय प्राथमिक शाला बिशेसरा
प्रेमसिंह सरोटे, शासकीय प्राथमिक शाला खम्हरियाटोला
गीता गुप्ता, शासकीय प्राथमिक शाला पीपर डोल
बेचू सिंह मास्को, शासकीय प्राथमिक शाला उषाड़
शिक्षा श्री
भूपेंद्र शर्मा, शासकीय हाईस्कूल खपरी बिलासपुर
हेमंत माहुलिकर, शासकीय उच्चतर माध्यमिक शाला स्याहीपुड़ी कोरबा
रेणुका कश्यप, शासकीय उच्चतर माध्यमिक शाला बलौदा
ज्ञानदीप
विभा दुबे, शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला कछार, बिलासपुर
गुलाल प्रसाद साहू, कुकुर्दीकला बिलासपुर
विक्रम सिंह मरावी,शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला बरबासन
शिक्षादूत
योगेन्द्र गौरहा,प्रधान पाठक, शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला हरदीपारा
प्रेमप्रकाश शुक्ला, शासकीय प्राथमिक शाला लोफंदी
प्रदीप पांडे, शासकीय प्राथमिक शाला भरारी
सहारूराम पोर्ते, शासकीय प्राथमिक शाला छुहियां
Sponsored link : सरकारी नौकरी - Army /Bank /CPSU /Defence /Faculty /Non-teaching /Police /PSC /Special recruitment drive /SSC /Stenographer /Teaching Jobs /Trainee / UPSC
संभाग व जिले में शिक्षकों को श्रेष्ठ शिक्षक का पुरस्कार 17 सितंबर को सिम्स ऑडिटोरियम में दिया जाएगा। इसके लिए संभाग व जिले के तीन-तीन शिक्षकों को और ब्लाक लेवल पर हर विकासखंड से तीन शिक्षकों के नाम मंगाए गए थे। जिले व संभाग में बनाई गई सूची आयुक्त के दस्तखत व कमेटी के अनुमोदन के बाद फाइनल हुई। इसलिए नामों में पारदर्शिता बरती गई, लेकिन ब्लॉक से आने वाले नामों में कई स्कूलों के प्राचार्यों ने चहेतों की लिस्ट भेज दी। विभाग ने ऐसे कई स्कूलों के आवेदन की जांच कर उन्हें लिस्ट से बाहर कर दिया। इस मापदंड में सिर्फ उन स्कूलों को ही शामिल किया जो बीते साल की मुख्य परीक्षा में पूरे सौ फीसदी रिजल्ट लेकर आए हैं। इन सभी स्कूलों के 297 शिक्षकों को मुख्यमंत्री गौरव अलंकरण समारोह में पुरस्कृत किया जाएगा।
संभाग के इन 27 श्रेष्ठ शिक्षकों को दिया जाएगा पुरस्कार
पारदर्शिता बरतने के लिए मांगा गाया सौ फीसदी का प्रमाण
मुख्यमंत्री गौरव अलंकरण समारोह में सूची मंगाए जाने में पूरी तरह पारदर्शिता बरती गई है। स्कूलों से बीते साल के मुख्य परीक्षा का रिजल्ट मांगा गया है। उसके आधार पर उन स्कूलों के शिक्षकों का नाम सूची में शामिल किया गया है। हेमंत उपाध्याय, डीईओ,बिलासपुर
संभाग के 27 शिक्षकों के लिए बनाई गई है तीन केटेगरी
संभाग के 27 शिक्षकों के लिए तीन केटेगरी में संभाग के लिए शिक्षा श्री, जिले के लिए ज्ञानदीप और ब्लॉक के शिक्षकों के लिए शिक्षा दूत नाम से सूची बनाई गई है। इनमें संभाग लेवल पर दस-दस हजार, जिला लेवल पर सात-सात हजार और ब्लॉक लेवल पर पांच-पांच हजार रुपए का पुरस्कार दिया जाएगा।
अश्वनी साहू, शासकीय प्राथमिक शाला अमने
शकुंतला पटेल, शासकीय प्राथमिक शाला बड़ेबरर
सलामुद्दीन, शासकीय प्राथमिक शाला भाठापारा
शिवकुमार मरावी, शासकीय प्राथमिक शाला ठाकुरदेवा
शिवकुमार सारथी, शासकीय प्राथमिक शाला कौआताल
प्रकाश शुक्ला, शासकीय प्राथमिक शाला चिचिरदा
नंदनी कश्यप, शासकीय प्राथमिक शाला तखतपुर
कमल प्रसाद छत्रे, शासकीय प्राथमिक शाला कुरेली
रविशंकर पैकरा, शासकीय प्राथमिक शाला आमगांव
मंजुला उपाध्याय, शासकीय प्राथमिक शाला गोरखपुर
संतोष सोनी, शासकीय प्राथमिक शाला गांगपुर
गीता देवांगन, शासकीय प्राथमिक शाला बचरवार
प्रदीप कुमार पैकरा, शासकीय प्राथमिक शाला जिल्दा
मानसिंह परतोती, शासकीय प्राथमिक शाला बिशेसरा
प्रेमसिंह सरोटे, शासकीय प्राथमिक शाला खम्हरियाटोला
गीता गुप्ता, शासकीय प्राथमिक शाला पीपर डोल
बेचू सिंह मास्को, शासकीय प्राथमिक शाला उषाड़
शिक्षा श्री
भूपेंद्र शर्मा, शासकीय हाईस्कूल खपरी बिलासपुर
हेमंत माहुलिकर, शासकीय उच्चतर माध्यमिक शाला स्याहीपुड़ी कोरबा
रेणुका कश्यप, शासकीय उच्चतर माध्यमिक शाला बलौदा
ज्ञानदीप
विभा दुबे, शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला कछार, बिलासपुर
गुलाल प्रसाद साहू, कुकुर्दीकला बिलासपुर
विक्रम सिंह मरावी,शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला बरबासन
शिक्षादूत
योगेन्द्र गौरहा,प्रधान पाठक, शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला हरदीपारा
प्रेमप्रकाश शुक्ला, शासकीय प्राथमिक शाला लोफंदी
प्रदीप पांडे, शासकीय प्राथमिक शाला भरारी
सहारूराम पोर्ते, शासकीय प्राथमिक शाला छुहियां
Sponsored link : सरकारी नौकरी - Army /Bank /CPSU /Defence /Faculty /Non-teaching /Police /PSC /Special recruitment drive /SSC /Stenographer /Teaching Jobs /Trainee / UPSC