दुर्ग। ब्यूरो जिला शिक्षा विभाग के पास शिक्षकों को प्रमोशन
देने के लिए खाली पदों का टोटा हो गया है। 80 सहायक शिक्षक पदोन्नति के
दावेदार थे, लेकिन इतने पद न होने पर 19 को ही पदोन्नति दी जा सकी।
जिला शिक्षा विभाग में शिक्षकों को पदोन्नति देने के लिए शिक्षक संगठन मांग करते आ रहे थे।
पद खाली नहीं होने की वजह से विभाग शिक्षकों को पदोन्नति नहीं दे पा रहा था। मौजूदा हालात को देखते हुए शिक्षा विभाग ने सहायक शिक्षकों को उच्च वर्ग शिक्षक के पद पर पदोन्नत किया है। इधर इस सूची को लेकर भी तीखी प्रतिक्रिया होने लगी है।
अंग्रेजी विषय में एक को मिली पदोन्नति
पद नहीं होने की वजह से शिक्षा विभाग अंग्रेजी विषय में केवल एक ही शिक्षक को पदोन्नति दे पाया। प्राथमिक शाला चरोदा के अबु जफर खान को इस विषय में पदोन्नति मिली है। इसी तरह कला के पद पर 9 शिक्षकों को पदोन्नति मिली है। इनमें प्राथमिक शाला नयापारा में पदस्थ शिक्षिका विनोदिनी श्रीवास्तव, प्राथमिक शाला भाठापारा रूआबांधा के कोमलप्रसाद चंद्राकर, प्राथमिक शाला कातुलबोड़ की भोजेश्वरी साहू, प्राथमिक शाला कैलाशनगर की इंद्रावती शर्मा, प्राथमिक शाला कन्या क्रमांक 1 की राजश्री अग्रवाल, पोटियाकला की सरला दीवान, सुपेला की उषा बाघमारे, आमापेंड्री के लतमार सिंह ठाकुर, मालवीय नगर के जिवन्ती किस्पोटटा शामिल हैं। हिन्दी व संस्कृत पद में केलाबाड़ी की कुंजलता साहू, शक्तिनगर के शचि ठाकुर, डोमा में सनत कुमार देशमुख, पदमनाभपुर की सुभाषिणी श्रीवास्तव, पद्मनाभपुर की इंदिरा ठाकुर, कैलाशनगर के धन्नूलाल ठाकुर, पाटन के विजय कुमार सुनहरे, छाटा के द्वारिका नेताम, पंहडोर के एसके नेताम और खोला के हरिराम ठाकुर शामिल हैं।
'जैसे-जैसे पद खाली होंगे। शेष दावेदार शिक्षकों को भी पदोन्नति देंगे।'
-आशुतोष चावरे, जिला शिक्षा अधिकारी
जिला शिक्षा विभाग में शिक्षकों को पदोन्नति देने के लिए शिक्षक संगठन मांग करते आ रहे थे।
पद खाली नहीं होने की वजह से विभाग शिक्षकों को पदोन्नति नहीं दे पा रहा था। मौजूदा हालात को देखते हुए शिक्षा विभाग ने सहायक शिक्षकों को उच्च वर्ग शिक्षक के पद पर पदोन्नत किया है। इधर इस सूची को लेकर भी तीखी प्रतिक्रिया होने लगी है।
अंग्रेजी विषय में एक को मिली पदोन्नति
पद नहीं होने की वजह से शिक्षा विभाग अंग्रेजी विषय में केवल एक ही शिक्षक को पदोन्नति दे पाया। प्राथमिक शाला चरोदा के अबु जफर खान को इस विषय में पदोन्नति मिली है। इसी तरह कला के पद पर 9 शिक्षकों को पदोन्नति मिली है। इनमें प्राथमिक शाला नयापारा में पदस्थ शिक्षिका विनोदिनी श्रीवास्तव, प्राथमिक शाला भाठापारा रूआबांधा के कोमलप्रसाद चंद्राकर, प्राथमिक शाला कातुलबोड़ की भोजेश्वरी साहू, प्राथमिक शाला कैलाशनगर की इंद्रावती शर्मा, प्राथमिक शाला कन्या क्रमांक 1 की राजश्री अग्रवाल, पोटियाकला की सरला दीवान, सुपेला की उषा बाघमारे, आमापेंड्री के लतमार सिंह ठाकुर, मालवीय नगर के जिवन्ती किस्पोटटा शामिल हैं। हिन्दी व संस्कृत पद में केलाबाड़ी की कुंजलता साहू, शक्तिनगर के शचि ठाकुर, डोमा में सनत कुमार देशमुख, पदमनाभपुर की सुभाषिणी श्रीवास्तव, पद्मनाभपुर की इंदिरा ठाकुर, कैलाशनगर के धन्नूलाल ठाकुर, पाटन के विजय कुमार सुनहरे, छाटा के द्वारिका नेताम, पंहडोर के एसके नेताम और खोला के हरिराम ठाकुर शामिल हैं।
'जैसे-जैसे पद खाली होंगे। शेष दावेदार शिक्षकों को भी पदोन्नति देंगे।'
-आशुतोष चावरे, जिला शिक्षा अधिकारी